Mumbai एयरपोर्ट और ताज होटल को बम से उड़ाने की धमकी, अफजल गुरु की फांसी को बताया अन्यायपूर्ण

Mumbai Police को एक धमकी भरा मेल मिला है जिसमें Taj Hotel और Shivaji International Airport को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसमें अफजल गुरु की फांसी को गलत बताया गया है।

mumbai police got bomb threat mail to shivaji airport and taj hotel saying hanging of afzal guru was unjust

ताज होटल को बम से उड़ाने की धमकी Photograph: (आईएएनएस)

नई दिल्लीः मुंबई पुलिस को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके साथ ही इस मेल में ताजहोटल को भी उड़ाने की धमकी दी गई है। मुंबई पुलिस को मिले इस मेल में दावा किया गया है कि संसद हमलों के मास्टरमाइंड अफजल गुरु को दी गई फांसी अन्याय था। 

गौरतलब है कि 13 दिसंबर 2001 में संसद भवन पर हुए हमले का मास्टरमाइंड अफजल गुरु था और नौ फरवरी, 2013 में उसे तिहाड़ जेल में फांसी की सजा दी गई थी। 

पुलिस को मिला धमकी भरा मेल

धमकी भरा मेल मिलने के बाद पुलिस ने दोनों परिसरों की जांच की। पुलिस को कुछ संदिग्ध नहीं मिला। यह ईमेल मुंबई के एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन को उनके आधिकारिक ईमेल आईडी पर गुरुवार सुबह viduthalai_puli_vellum@outlook.com से प्राप्त हुआ।

वहीं, हाल के दिनों में भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए शहर में पहले से ही सतर्कता बरती गई है। सुरक्षा एजेंसियों ने शहर के विभिन्न हिस्सों में मॉक ड्रिल आयोजित कराई हैं। 

वहीं, मुंबई पुलिस ने मेल भेजने वाले अकाउंट के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है और ईमेल के डिजिटल फुटप्रिंट्स तलाशने की कोशिश कर रही है। 

हाल ही में मिली थी धमकी

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, इससे पहले पिछले हफ्ते महाराष्ट्र सचिवालय के आपदा नियंत्रण कक्ष और पुलिस को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। 

ज्ञात हो कि ताज होटल पर साल 2008 में आतंकी हमला हुआ था। यह घटना 26 नवंबर को हुई थी। इसमें करीब 167 लोग मारे गए थे और 250 से अधिक लोग घायल हुए थे। मुंबई का ताज होटल एक लोकप्रिय पांच सितारा होटल है और देश के चुनिंदा होटलों में शुमार है। इस वजह से यह आतंकियों के निशाने पर रहा है। होटल में चौबीसों घंटे बाह्य एवं आंतरिक सुरक्षा उपलब्ध है।

इसी तरह मुंबई एयरपोर्ट भी संवेदनशील क्षेत्र है क्योंकि यहां पर बड़े पैमाने पर रोजाना राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक जाते हैं। मुंबई पुलिस ने मेल भेजने वाले का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। 

मेल भेजने वाले ने लिखा कि अफजल गुरु को फांसी की सजा अन्याय थी। 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article