मुंबईः महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के कई हिस्सों शनिवार सुबह भारी बारिश के चलते जलभराव की समस्या देखी गई है। भारतीय मौसम विभाग ने इसको लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।
गलियों और क्षेत्रों के साथ रेलवे ट्रैक पर जलभराव हो गया है। दादर और बांद्रा स्टेशन पर बीती रात लगातार बारिश से जलभराव हो गया है।
रात 1-4 तक हुई बारिश
मुंबई के पश्चिमी और पूर्वी इलाकों में रात 1 बजे से सुबह 4 बजे के बीच भारी बारिश दर्ज की गई। पश्चिमी इलाकों में मरोल फायर स्टेशन पर 207 मिमी की बारिश दर्ज की गई है। इसी तरह सांताक्रूज के नारियलवाड़ी स्कूल में 202 मिमी बारिश दर्ज की गई।
इसी तरह पूर्वी उपनगरों में विक्रोली और घाटकपोर में भारी बारिश हुई। इसी तरह टैगोर नगर निगम के स्कूल में 196 मिमी और बिल्डिंग प्रपोजल ऑफिस में 195 मिमी बारिश दर्ज की गई।
नवीं मुंबई और आसपास के इलाकों में भी भारी जलभराव देखा गया। शहर के लोकप्रिय इलाकों किंग्स सर्किल और गांधी मार्केट में भी भारी बारिश देखी गई।
कई इलाकों में भर गया है पानी
शहर के अन्य इलाकों में भी पानी भर गया है जिसमें अंधेरी सबवे और मिलान सबवे हैं। इससे शनिवार को एससीएलआर ब्रिज के नीचे भी पानी भर गया और वाहन फंसे दिखाई दिए।
बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दबाव क्षेत्र के कारण अगले कुछ दिनों तक महाराष्ट्र में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। 16 अगस्त (शनिवार) को आईएमडी ने कहा है कि मध्यम से भारी बारिश होगी। दिन का तापमान 29 डिग्री और रात का तापमान 24 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है।
मुंबई में शुक्रवार से ही भारी बारिश हो रही है, जिसको देखते हुए शुरुआत में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था और बाद में रेड अलर्ट जारी किया गया। आईएमडी की भारी बारिश की चेतावनी के बाद बीएमसी ने नागरिकों ने बिनावजह घर के बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है।