भारत पहुंचा मुंबई हमले का मास्टरमाइंड, NIA ने तहव्वुर राणा को किया गिरफ्तार

26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को पालम एयरपोर्ट से सीधा पटियाला हाउस कोर्ट ले जाया जाएगा। कोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बता दें कि विशेष एनआईए जज का कोर्ट स्टाफ कोर्ट में पहुंच गया है।

एडिट
तहव्वुर राणा को गिरफ्तार

तहव्वुर राणा को गिरफ्तार Photograph: (सोशल मीडिया)

भारत पहुंचते ही एनआईए ने तहव्वुर राणा को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर UAPA के तहत कर्रवाई की गई है। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने बताया कि पाकिस्तानी मूल के 64 वर्षीय कनाडाई नागरिक राणा को गुरुवार शाम एक विशेष विमान से दिल्ली लाया गया, जिससे कई दिन से जारी इन अटकलों का अंत हो गया कि उसे कब और कैसे प्रत्यर्पित किया जाएगा। पुलिस ने तहव्वुर राणा के लिए दो रूट बनाई है। पालम एयरपोर्ट से पटियाला हाउस कोर्ट की दूरी 14 किलोमीटर है। 26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को पालम एयरपोर्ट से सीधा पटियाला हाउस कोर्ट ले जाया जाएगा।

कोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बता दें कि विशेष एनआईए जज का कोर्ट स्टाफ कोर्ट में पहुंच गया है। कोर्ट के आसपास सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। संभावना है कि उसे एनआईए कोर्ट में पेश किया जा सकता है। कोर्ट रूम के करीब भी किसी को जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है।

एनआईए ने जारी किया बयान

एनआईए की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में लिखा गया है कि, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 2008 के 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ता तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित कर लिया गया है। कई वर्षों की कानूनी लड़ाई और दोनों देशों के बीच लगातार प्रयासों के बाद यह प्रत्यर्पण संभव हो पाया।

तहव्वुर राणा को अमेरिका में भारत-अमेरिका प्रत्यर्पण संधि के तहत हिरासत में लिया गया था। उसके खिलाफ भारत द्वारा जारी किए गए प्रत्यर्पण वारंट के बाद यह प्रक्रिया शुरू हुई। राणा ने अमेरिकी अदालतों में कई अपीलें दायर कीं ताकि वह प्रत्यर्पण से बच सके, लेकिन अंततः उसे सभी कानूनी विकल्पों में असफलता मिली। इसके बाद अमेरिका सरकार ने भारत को राणा को सौंपने की अनुमति दे दी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article