राजगढ़: मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां मंगलवार को जेब में रखे मोबाइल में विस्फोट हो गया। इस दर्दनाक हादसे में युवक के अंडकोष फट गए और सिर में भी गंभीर चोटें आईं। बताया जा रहा है कि घटना के समय अरविंद बाइक चला रहा था। मोबाइल में विस्फोट होने से युवक नीचे गिर गया और उसके सिर में चोट लग गई। 

सारंगपुर निवासी 19 साल का निवासी अरविंद पानीपुरी का ठेला लगाकर अपनी रोजी-रोटी कमाता है। मंगलवार को वह सब्जी मंडी से सब्जी खरीदकर अपने गांव नैनवाड़ा लौट रहा था। रास्ते में उदनखेड़ी टोल टैक्स के पास उसकी पेंट की जेब में रखा मोबाइल अचानक फट गया। मोबाइल ब्लास्ट होने के कारण अरविंद का संतुलन बिगड़ा और वह बाइक से गिर पड़ा। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया।

हादसे में फट गए अंडकोष

अरविंद को प्राथमिक उपचार के लिए सारंगपुर सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसके अंडकोष फट गए हैं। गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे शाजापुर रेफर कर दिया गया। डॉक्टर नयन नागर ने बताया कि अरविंद की जान को कोई खतरा नहीं है, लेकिन आगे के इलाज के लिए उसे रेफर किया गया है।

अरविंद के भाई ने बताया कि उसने हाल ही में एक पुराना मोबाइल खरीदा था, जिसे रातभर चार्जिंग पर रखा गया था। उसी मोबाइल को जेब में रखकर वह सब्जी मंडी गया था और लौटते समय यह हादसा हो गया। सारंगपुर थाना प्रभारी शकुंतला बामनिया ने बताया कि अब तक इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। यदि शिकायत दर्ज होती है, तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

सेकंड हैंड मोबाइल बना हादसे की वजह?

मीरा मोबाइल के संचालक भगवान सिंह राजपूत के अनुसार, पुराने मोबाइल में अक्सर खराब बैटरी को बदलकर चाइनीज बैटरी लगा दी जाती है, जो टिकाऊ नहीं होती। ऐसी बैटरियों को अधिक समय तक चार्ज करने से वे गर्म होकर फट सकती हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि लोगों को पुराने या रिपेयर किए हुए मोबाइल खरीदने से बचना चाहिए और चाइनीज बैटरी के इस्तेमाल में सावधानी बरतनी चाहिए। इस दर्दनाक हादसे ने स्थानीय लोगों में डर पैदा कर दिया है। लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए जागरूकता जरूरी है, ताकि कोई और इस तरह की दुर्घटना का शिकार न हो।