'1,500 रुपये का वादा जुमला बनकर रह गया', सुक्खू सरकार पर इंदु गोस्वामी ने लगाया वादा खिलाफी का आरोप

हमीरपुर के सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए इंदु गोस्वामी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने महिलाओं के लिए जो वादे किए थे, उन्हें पूरा करने में पूरी तरह नाकाम रही है।

himachal news,

Photograph: (IANS)

हमीरपुरः अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर देश भर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में हिमाचल के हमीरपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने राज्य की सुक्खू सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला। 

इंदु गोस्वामी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये देने का वादा किया था, लेकिन यह वादा अब तक अधूरा है। इंदु गोस्वामी ने इस संदर्भ में सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि महिलाएं अब भी "निर्मल बाबा" के कथन के अनुसार, अपना बटवा खोलकर बैठी रहती हैं, लेकिन पैसा कभी नहीं मिलता।

वादों को पूरा करने में कांग्रेस पूरी तरह नाकामः इंदु

हमीरपुर के सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए इंदु गोस्वामी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने महिलाओं के लिए जो वादे किए थे, उन्हें पूरा करने में पूरी तरह नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि लोग कांग्रेस को इस उम्मीद में वोट देने आए थे कि वे वादे पूरे करेंगे, लेकिन कांग्रेस सरकार उन वादों को भूल गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकारों ने हमेशा महिलाओं को सम्मान दिया है और भाजपा के शासनकाल में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण को हमेशा बढ़ावा मिला है। भाजपा के शासन में महिलाओं को विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर काम करने का मौका मिला है, जैसे कि राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री सहित राज्यसभा में भाजपा सांसदों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है।

'वोट बैंक की तरह कांग्रेस ने महिलाओं का किया इस्तेमाल'

कांग्रेस सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए गोस्वामी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा महिलाओं को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया है और केवल एक परिवार की महिलाओं को ही लाभ दिया है। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार ने महिलाओं को 1,500 रुपये देने की गारंटी दी थी, लेकिन महिलाओं को अब तक पैसे नहीं मिल रहे हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे महिलाएं "निर्मल बाबा" के कहने पर रोज अपना पर्स खोलकर पैसे देखती हैं, वैसे ही सुक्खू सरकार ने महिलाओं को सिर्फ आश्वासन ही दिया है, कोई ठोस कदम नहीं उठाया हैं।

राज्यसभा सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने हमेशा महिलाओं को आगे बढ़ाने का काम किया है और उन्हें राष्ट्र की मुख्यधारा में शामिल किया है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार में महिला प्रतिनिधित्व बढ़ा है और अब संसद में महिलाओं की संख्या पहले की तुलना में कई गुना बढ़ गई है। कांग्रेस पार्टी को आगामी समय में महिलाओं के साथ किए गए धोखे का परिणाम भुगतना पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व और संगठन का काम भविष्य के बारे में निर्णय लेना है, और भाजपा में महिलाओं का भविष्य सुखद है।

 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article