'हम कहते हैं सबका साथ, वे कहते हैं सिर्फ परिवार का साथ', सीवान में पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना

प्रधानमंत्री मोदी ने सीवान में मंच से लगभग 5,900 करोड़ रुपये की लागत वाली 28 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया, जिनमें रेल, शहरी विकास, जल शक्ति, ऊर्जा और आवास क्षेत्र की परियोजनाएं शामिल हैं।

modi in siwan bihar, bihar news, bihar election modi in bihar, pm modi bihar visit

सीवानः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के सीवान में ऐतिहासिक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर तीखा हमला बोला और साथ ही राज्य के विकास के लिए 5,900 करोड़ रुपये से अधिक की 28 परियोजनाओं की सौगात दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजद और कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जिनकी राजनीति केवल सत्ता के मोह और वंशवाद पर टिकी है, वे सिर्फ अपने परिवारों का विकास देखते हैं, जबकि उनकी सरकार सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर काम कर रही है।

प्रधानमंत्री मोदी ने यह बात उस वक्त कही जब वे सीवान में करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर रहे थे। इस अवसर पर भारी भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने अपील की कि बिहार को लूटने और ‘जंगलराज’ लाने वालों को जनता आगामी चुनाव में पूरी तरह बाहर का रास्ता दिखाए।

पीएम मोदी ने कहा, “हम कहते हैं ‘सबका साथ, सबका विकास’, लेकिन कांग्रेस और राजद का मंत्र है — ‘परिवार का साथ, परिवार का विकास’। कांग्रेस के 'लाइसेंस राज' ने देश को गरीबी के गर्त में धकेल दिया। उनके नेता अमीर होते गए और देश का आम आदमी गरीब रह गया।” उन्होंने आगे कहा कि इन नीतियों का सबसे बड़ा नुकसान दलितों और पिछड़े वर्गों को हुआ, जिनके साथ दशकों तक सिर्फ छल किया गया।

प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी स्पष्ट तौर पर राजद नेता तेजस्वी यादव की उस आलोचना का जवाब था, जिसमें उन्होंने एनडीए सरकार पर भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था। तेजस्वी यादव कई बार यह मुद्दा उठा चुके हैं कि बिहार में एनडीए नेताओं के रिश्तेदारों को विभिन्न आयोगों और संस्थानों में नियुक्त किया गया है।

'इन दलों ने बिहार को बदहाली, अपराध और पलायन का प्रतीक बना दिया'

प्रधानमंत्री मोदी ने राजद और कांग्रेस पर सीधे निशाना साधते हुए कहा कि जिस बिहार ने भारत की सदियों तक अगुआई की, उसी को इन दलों ने बदहाली, अपराध और पलायन का प्रतीक बना दिया। पीएम मोदी ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा, "मेरे इस विश्वास का कारण बिहार के आप सभी लोगों का सामर्थ्य है। आपने मिलकर बिहार से जंगलराज का सफाया किया है। यहां के हमारे नौजवानों ने तो 20 साल पहले के बिहार की बदहाली सिर्फ किस्सों और कथाओं में ही सुनी है। उन्हें अंदाजा ही नहीं है कि जंगलराज वालों ने बिहार की क्या हालत बना दी थी। जिस बिहार ने सदियों तक भारत की प्रगति को नेतृत्व दिया, उसको पंजे और लालटेन के शिकंजे ने पलायन का प्रतीक बना दिया था। बिहार में रहने वाले हर व्यक्ति के लिए सबसे बड़ी बात होती है उसका स्वाभिमान।"

उन्होंने कहा कि मेरे बिहारी भाई-बहन कठिन से कठिन परिस्थिति में काम करके दिखा देते हैं। वो कभी अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं करते। लेकिन पंजे और लालटेन वालों ने मिलकर बिहार के स्वाभिमान को बहुत ठेस पहुंचाई है। इन लोगों ने ऐसी लूट-खसोट मचाई कि गरीबी बिहार का दुर्भाग्य बन गई। अनेक चुनौतियों को पार करते हुए सीएम नीतीश के नेतृत्व में एनडीए सरकार बिहार को विकास की पटरी पर वापस लाई है, और मैं बिहारवासियों को विश्वास दिलाने आया हूं कि हमने भले बहुत कुछ किया हो, करते रहे हैं, करते रहेंगे, लेकिन इतने से शांत होकर रहने वाला मोदी नहीं है। मुझे तो अभी बिहार के लिए और भी बहुत कुछ करना है।"

पीएम मोदी ने कहा कि सीवान की ये धरती हमारे स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरक स्थली है। ये हमारे लोकतंत्र को, देश को, संविधान को ताकत देने वाली भूमि है। सीवान ने राजेंद्र बाबू जैसी महान संतान देश को दी। संविधान निर्माण से लेकर देश को दिशा दिखाने में राजेंद्र बाबू की बहुत बड़ी भूमिका रही। सीवान ने ब्रज किशोर प्रसाद जैसे महान समाज सुधारक भी देश को दिए। आज इस मंच से हजारों, करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। विकास की ये सारी परियोजनाएं बिहार को उज्ज्वल भविष्य की तरफ ले जाएगी, समृद्ध बिहार बनाएंगी। सीवान ,सासाराम, बक्सर, मोतिहारी, बेतिया और आरा जैसे बिहार के सारे इलाके फले-फूलें, इस दिशा में ये प्रोजेक्ट बड़ी भूमिका निभाएंगे। इनसे गरीब, वंचित, दलित, पिछड़े, अति पिछड़े हर समाज का जीवन आसान होगा।

उन्होंने आगे कहा, "आप सब जानते हैं कि मैं कल ही विदेश से लौटा हूं। इस दौरे में मेरी दुनिया के बड़े-बड़े समृद्ध देशों के नेताओं से बात हुई। सारे नेता भारत की तेज प्रगति से बहुत प्रभावित हैं। वे भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनते देख रहे हैं। निश्चित तौर पर इसमें बिहार की बहुत बड़ी भूमिका होने वाली है। बिहार समृद्ध होगा और देश की समृद्धि में भी बड़ी भूमिका निभाएगा।

28 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी ने मंच से लगभग 5,900 करोड़ रुपये की लागत वाली 28 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया, जिनमें रेल, शहरी विकास, जल शक्ति, ऊर्जा और आवास क्षेत्र की परियोजनाएं शामिल हैं। इनमें वैशाली से देवरिया तक 400 करोड़ रुपये की लागत से नई रेल लाइन परियोजना और पाटलिपुत्र से गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ प्रमुख हैं। उन्होंने मढ़ौरा रेल इंजन फैक्ट्री में बने पहले निर्यात योग्य लोकोमोटिव को हरी झंडी दिखाई, जो गिनी गणराज्य को भेजा जाएगा।

प्रधानमंत्री ने नमामि गंगे योजना के तहत 1,800 करोड़ रुपये से बने छह सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स का उद्घाटन किया और साथ ही 3,000 करोड़ रुपये की लागत वाली शहरी जल आपूर्ति, स्वच्छता और सीवेज परियोजनाओं की आधारशिला रखी। ऊर्जा क्षेत्र में सुधार के लिए 500 मेगावाट ऑवर बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम की स्थापना की घोषणा की गई, जो मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बेतिया और सिवान समेत 15 ग्रिड स्टेशनों पर लगाई जाएगी।

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत बिहार के 53,600 से अधिक लाभार्थियों को पहली किस्त का डिजिटल हस्तांतरण किया गया और 6,600 परिवारों को घरों की चाबियां सौंपी गईं। प्रतीक रूप में मंच से पांच लाभार्थियों को घरों की चाबियां भी प्रदान की गईं।

इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी खुली गाड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथ मंच तक पहुंचे। रास्ते भर लोगों ने पुष्पवर्षा और नारेबाज़ी से उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने हाथ हिलाकर जनसमूह का अभिवादन किया।

'विकास का महाकुंभ'

इस जनसभा को एनडीए नेताओं ने 'विकास का महाकुंभ' करार दिया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में इतनी बड़ी भीड़ कभी नहीं देखी। लोग 12 किलोमीटर तक पैदल चलकर आए थे। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह दौरा ऐतिहासिक है और वे अब तक 50 से अधिक बार बिहार आ चुके हैं। सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि जसौली की यह रैली प्रयागराज जैसा दृश्य प्रस्तुत कर रही है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और बिहार सरकार में मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री जब भी बिहार आते हैं, नई योजनाओं की सौगात लेकर लौटते हैं। सांसद मनन कुमार मिश्रा ने कहा कि यह भारी भीड़ प्रधानमंत्री की लोकप्रियता का प्रमाण है।

समाचार एजेंसी आईएएनएस इनपुट के साथ

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article