दिसपुरः मुंबई-कोलकाता जा रही इंडिगो की फ्लाइट पर एक यात्री द्वारा दूसरे यात्री को पैनिक अटैक आने पर थप्पड़ मार दिया गया था। थप्पड़ खाने वाला युवक हुसैन अहमद मजूमदार कोलकाता से गायब हो गया था। परिवार के लोगों ने बताया था कि हुसैन को कोलकाता से सिल्चर के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट लेनी थी लेकिन उसने नहीं ली और न ही फोन पर बात की। अब वह युवक असम के बारपेटा रेलवे स्टेशन पर मिला है।
युवक असम के कछार जिले से लथीग्राम का रहने वाला है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, वह अपने घर 3 अगस्त को 7 बजे के करीब पहुंचा।
सुबह जब परिवार को हुसैन के बारपेटा रेलवे स्टेशन पर पहुंचने की सूचना मिली तो छोटा भाई दिलावर हुसैन स्टेशन पर पहुंचा और युवक को घर लेकर आया।
फ्लाइट में क्या हुआ था?
दरअसल, मुंबई से कोलकाता जा रही इंडिगो की फ्लाइट के दौरान हुसैन अहमद मजूमदार को कथित तौर पर 'पैनिक अटैक' आया था। इस दौरान साथ में यात्रा कर रहे एक युवक उसे थप्पड़ मार देता है। थप्पड़ मारने वाले युवक का नाम हफीजुल रहमान है। थप्पड़ मारने वाले युवक को एयरहोस्टेस और आसपास के लोग डांट लगाते हैं। इसके बाद वह कहता है कि उसे समस्या हो रही थी, इसलिए उसने ऐसा किया।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया जिससे लोगों में गुस्सा देखा गया। वहीं, थप्पड़ मारने वाले युवक को पहले गिरफ्तार किया गया था लेकिन बाद में छोड़ दिया गया। इंडिगो एयरलाइंस ने थप्पड़ मारने वाले हफीजुल रहमान को सभी उड़ानों के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। इसे 'नो फ्लाइ' लिस्ट में डाल दिया गया है।
परिवार के साथ उपस्थित होने पर हुसैन ने कृतज्ञता व्यक्त की है। वहीं, इंडिगो एयरलाइन्स पर सहायता की कमी के लिए सवाल भी खड़े किए हैं। हुसैन ने कहा कि अंत में उसने सब कुछ भगवान पर छोड़ दिया था और यह आशा कि किसी को भी हवाई यात्रा के दौरान ऐसा न करना पड़े।