मध्य प्रदेशः नियमित प्रशिक्षण के दौरान वायु सेना का विमान मिराज-2000 हुआ क्रैश

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में प्रशिक्षण सत्र के दौरान मिराज-2000 नामक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि मौके से दोनों पायलट खुद को सुरक्षित बचाने में सफल रहे।

plane crash, miraj-2000, madhya pradesh plane crash

प्रतीकात्मक तस्वीर Photograph: (आईएएनएस)

नई दिल्लीः मध्यप्रदेश के शिवपुरी में नियमित प्रशिक्षण के दौरान भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह एक दो सीटों वाला लड़ाकू विमान मिराज-2000 था। दुर्घटना के बाद दोनों पायलट को सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे। यह घटना शिवपुरी के सुनार चौकी के पास घटित हुई। विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से ग्रामीण इकट्ठा हुए और पायलटों की मदद की। 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, रक्षा अधिकारियों ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान हुई दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है। 

समाचार एजेंसी पीटीआई ने घटना का एक वीडियो एक्स पर जारी किया है।

भारतीय वायु सेना ने एक्स पर लिखी पोस्ट 

भारतीय वायु सेना ने हुई दुर्घटना के लिए एक्स पर पोस्ट किया जिसमें लिखा कि " भारतीय वायु सेना का मिराज 2000 शिवपुरी (ग्वालियर) के पास नियमित प्रशिक्षण के दौरान सिस्टम में खराबी के कारण दुर्घनाग्रस्त हो गया। दोनों पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकल गए हैं और घटना के कारण का पता लगाने के लिए भारतीय वायु सेना  द्वारा आदेश दिया गया है।" 

घटना के बाद एक तस्वीर सामने आई जिसमें घायल अवस्था में एक पायलट किसी से फोन पर बात करते दिखाई दिए। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन की एक टीम घटनास्थल पर भेजी गई। विमान के क्रैश होने से धुआं उठने लगा जिसे देखकर स्थानीय लोग भी वहां पहुंचे। ये लोग काफी संख्या में इकट्ठा हो गए। 

इससे पहले नवंबर 2024 में लड़ाकू विमान मिग-29 भी कुछ तकनीकी खामियों के कारण दुर्घटना का शिकार हुआ था। यह घटना उत्तर प्रदेश के आगरा में नियमित प्रशिक्षण सत्र के दौरान ही हुई थी। प्लेन क्रैश के समय पायलट सुरक्षित रूप से खुद को बचाने में सफल रहे थे।

यह लड़ाकू विमान पंजाब से उड़ान भरकर आगरा पहुंच रहा था। इसी दौरान यह दुर्घटना हो गई थी। 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article