Photograph: (Social Media)
बरेली: भारत ने रविवार को तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। कप्तान रोहित शर्मा की 76 रनों की शानदार पारी के साथ श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या के अहम योगदान से भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से मात देकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। सोमवार को ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने टीम इंडिया को जीत की मुबारकबाद दी।
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने सोमवार को वीडियो बयान में कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी भारत ने जीती इसकी मुझे बहुत खुशी है। मैं टीम इंडिया के कप्तान, तमाम खिलाड़ी और मोहम्मद शमी को दिल की गहराइयों के साथ जीत की मुबारकबाद देता हूं। इंडिया टीम ने भारत का झंडा पूरी दुनिया में बुलंद कर दिया है।
मोहम्मद शमी को मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने दी नसीहत
इसके अलावा मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने मोहम्मद शमी से कहा कि उनके जो रोजे कजा हुए हैं, वो रमजान शरीफ के बाद रख लें। मौलाना ने ये भी कहा कि जब वे अपने घर वापस हों तो अपने परिवार के लोगों को समझाएं कि शरीयत का मजाक न बनाएं। खुदा और रसूल का खौफ दिल में रखना चाहिए। कयामत के दिन जवाबदेह होना है। शरीयत पर अमल जरूर करें।
इससे पहले मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा था कि मोहम्मद शमी ने पवित्र रमजान के माह में रोजा नहीं रखा। उन्होंने कहा था कि क्रिकेटर ने रोजा न रखकर बहुत बड़ा गुनाह किया है, शरीयत की नजर में वह मुजरिम हैं। मोहम्मद शमी को हरगिज ऐसा नहीं करना चाहिए। मैं उनको हिदायत और नसीहत भी देता हूं कि इस्लाम के जो नियम हैं, उन पर वो अमल करें। क्रिकेट, खेलकूद भी करें, सारे काम अंजाम दें, मगर अल्लाह ने जो जिम्मेदारी बंदे को दी है, उनको भी निभाएं। इतनी तमाम चीजों को मोहम्मद शमी को समझना चाहिए।
रमजान में मोहम्मद शमी के एनर्जी ड्रिंक पीने पर भड़के थे मौलाना
बता दें कि रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 251/7 का स्कोर बनाया था। इसके जवाब में मैदान पर उतरी भारतीय टीम को 252 रनों का लक्ष्य आसान दिख रहा था, लेकिन न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने लगातार झटके देकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया। हालांकि, रोहित ने 83 गेंदों में 76 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, इसके बाद श्रेयस अय्यर (48) और केएल राहुल (नाबाद 34) की बेहतरीन बल्लेबाजी ने भारत को एक ओवर शेष रहते ही जीत दिला दी।