लोकसभा चुनाव 24: 'मर्द को दर्द होता है' टैगलाइन से पुरुषों के अधिकारों के लिए मैदान में है 'मर्द' पार्टी, यहां से हैं उम्मीदवार

एडिट
Mard party contesting Lok Sabha Elections 2024 to highlight rights of men with the tagline Mard ko dard hota hai fielded candidates from here

'मर्द' पार्टी (फोटो- X)

लखनऊ: 2024 के लोकसभा चुनाव में 'मर्द' पार्टी को लेकर काफी चर्चा है। पार्टी का पूरा नाम 'मेरा अधिकार राष्ट्रीय दल' है जिसे संक्षेप में 'मर्द' (MARD) पार्टी कहा जाता है। इस पार्टी का गठन साल 2009 में किया गया था और तब से लेकर आज तक वह चुनाव लड़ रही है।

पार्टी के संस्थापकों और अध्यक्ष कपिल मोहन चौधरी है। पार्टी का टैगलाइन 'मर्द को दर्द होता है'है जो मशहूर हिन्दी फिल्म के एक डॉयलोग से मिलती जुलती है।

'मर्द' पार्टी ने साल अपना 'घोषणापत्र'भी जारी किया है जिसमें दिलचस्प वादे भी किए गए हैं। पार्टी इस बार देश के अलग-अलग लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ रही है। उसने लखनऊ, गोरखपुर और रांची से अपने उम्मीदवार को मैदान में उतारा है। पिछले कुछ चुनावों में करारी हार के बाद पार्टी के हौंसले काफी बुलंद हैं।

पहले इन सीटों पर पार्टी लड़ चुकी है चुनाव

2019 के लोकसभा चुनाव में 'मर्द' पार्टी ने वाराणसी और लखनऊ से चुनाव लड़ा था। इसके बाद 2020 में बांगरमऊ के उपचुनाव में हिस्सा लिया था। विधानसभा चुनावों की अगर बात करें तो पार्टी ने साल 2022 में बरेली, लखनऊ उत्तर, बख्शी का तालाब (लखनऊ) और चौरी चौरा से अपना उम्मीदवार उतारा था।

इन सभी चुनावों में पार्टी को कुछ खास सफलता नहीं हालिस हुई है। यही नहीं कुछ उम्मीदवारों की जमानत भी जब्त हो गई है।

पार्टी ने क्या वादा किया है

2024 लोकसभा चुनाव जीतने पर पार्टी ने बड़ेृ-बड़े वादे किए हैं। पार्टी के घोषणापत्र के अनुसार, चुनाव जीतने पर पार्टी 'पुरुष कल्याण मंत्रालय' और 'पुरुषों के लिए राष्ट्रीय आयोग' का गठन करेगी। यही नहीं पार्टी का यह भी उद्देश्य है कि वह 'पुरुष सुरक्षा विधेयक' और 'मेन्स पावर लाइन' को स्थापित करे।

संस्थापक हैं विवादों में घिरे

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, साल 1999 से पार्टी के संस्थापक कपिल मोहन चौधरी पर दहेज का एक मामला चल रहा है। यह मामला 25 साल भी सुलझा नहीं है और बाद में कपिल ने दूसरी शादी भी कर ली है। कपिल का कहना है कि इस पार्टी के गठन के पीछे पुरुषों के अधिकारों को उजागर करना है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article