नई दिल्लीः 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर जहां एक ओर कांग्रेस केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार को घेरने की तैयारी कर रही हैं। वहीं दूसरी ओर पार्टी के ही कुछ सांसदों के बयान कांग्रेस के लिए परेशानी पैदा कर रहे हैं। शशि थरूर का कल 'मौनव्रत' वाला बयान चर्चा में रहा था। इसके बाद अब मंगलवार को मनीष तिवारी ने कुछ ऐसा लिखा है, जिसे लेकर कई तरह की बातें होने लगी हैं। दोनों ही सांसद ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में चल रही बहस में कांग्रेस की ओर से हिस्सा लेने वाले सांसदों की लिस्ट में शामिल नहीं है। जबकि वे ऑपरेशन सिंदूर के बाद केंद्र की ओर से बनाए गए प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे। ऐसे में कांग्रेस पर सवाल उठ रहे हैं कि इन नेताओं को चर्चा के लिए क्यों शामिल नहीं किया गया है। बहरहाल, तमाम अटकलों के बीच मनीष तिवारी ने मंगलवार को एक पोस्ट किया।

मनीष तिवारी ने क्या ट्वीट किया

मनीष तिवारी ने ट्वीट में एक न्यूज का स्क्रीनशॉट किया जिसमें लिखा था कि कांग्रेस ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा के लिए मनीष तिवारी और शशि थरूर को क्यों नहीं चुना। इस तस्वीर को साझा करते हुए तिवारी ने एक देशभक्ति गीत की पंक्तियां भी लिखीं 

"है प्रीत जहां की रीत सदा 

मैं गीत वहां के गाता हूं 

भारत का रहने वाला हूं 

भारत की बात सुनाता हूं" 

मनीष तिवारी, शशि थरूर और आनंद सिंह ये तीनों सांसद प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे और इन्हें कांग्रेस ने डिबेट के नामों की सूची में जगह नहीं दी। ऐसे में कांग्रेस भी सवालों के घेरे में है कि वह ऐसा क्यों कर रही है? 

शशि थरूर ने क्या कहा था?

गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में चर्चा 28 जुलाई को शुरू हुई थी। इसके बाद जब शशि थरूर से इस बारे में पूछा गया कि उनका नाम क्यों नहीं है? पत्रकारों के इस सवाल के जवाब में शशि थरूर ने कहा "मौनव्रत"। 

शशि थरूर और कांग्रेस के नेताओं के बीच अनबन की बातें अक्सर सोशल मीडिया पर बीते कुछ समय से देखी जा रही हैं। हाल ही में शशि थरूर ने कहा था कि उनकी "पहली वफादारी" राष्ट्र के प्रति है। 

उन्होंने कहा था "पार्टियां राष्ट्र को बेहतर बनाने का काम करती हैं। इसलिए मेरे विचार से जिस भी पार्टी से हों, पार्टी का उद्देश्य अपने तरीके से एक बेहतर राष्ट्र का निर्माण करना है।"

कांग्रेस की इस सूची में थरूर और मनीष तिवारी जैसे नेताओं के नाम न होने पर भाजपा ने भी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा नेता बैजयंत पांडा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि पार्टी थरूर को बोलने नहीं दे रही है।