दिल्ली चुनावः जंगपुरा से मनीष सिसोदिया हारे चुनाव

Delhi Election result के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया चुनाव हार गए हैं। वह जंगपुरा सीट से चुनावी मैदान में थे।

एडिट
MANISH SISODIYA

जंगपुरा से मनीष सिसोदिया हारे चुनाव Photograph: (आईएएनएस)

नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए मतगणना सुबह से जारी है। नतीजों में बीजेपी को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है। वहीं आम आदमी पार्टी को करारी हार मिल रही है। जंगपुरा से आप उम्मीदवार और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया चुनाव हार गए हैं।

बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह ने सिसोदिया को मात दी। सिसोदिया इससे पहले पटपड़गंज सीट से चुनाव जीते थे। इस बार सिसोदिया ने दूसरी सीट चुनी थी। हालांकि, उन्हें फिर भी सफलता नहीं मिल पाई। 

सिसोदिया कई राउंड से चल रहे थे पीछे

सिसोदिया कई राउंड से पीछे चल रहे थे। सिसोदिया की हार से आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। आम आदमी पार्टी लगातार यह दावा करती रही कि उसने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत काम किया। हालांकि सिसोदिया ने इस सीट पर कड़ी टक्कर दी लेकिन 600 वोटों से चुनाव हार गए। 

मनीष सिसोदिया को हराने वाले बीजेपी के उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह ने 2022 में बीजेपी का दामन थाम लिया था। इससे पहले वह कांग्रेस के टिकट पर जंगपुरा सीट से 3 बार विधायक बने थे। तरविंदर सिंह ने साल 1998, 2003 और 2008 में इस सीट से जीत दर्ज की थी। 

क्या बोले मनीष सिसोदिया? 

मनीष सिसोदिया ने हार के बाद तरविंदर सिंह मारवाहा को जीत की बधाई दी है। इसके साथ ही सिसोदिया ने उम्मीद जताई कि वह (मारवाह) क्षेत्र में अच्छा काम करेंगे। सिसोदिया ने कहा कि चुनाव में हमने कड़ी मेहनत की और लोगों ने समर्थन भी किया। चुनाव के दौरान इस सीट की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही थी। यह हॉट सीट मानी जा रही थी। कांग्रेस उम्मीदवार फरहाद सूरी इस सीट पर तीसरे स्थान पर आए हैं। 

दिल्ली चुनाव में आप आदमी पार्टी को करारा झटका लगा है। पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी नई दिल्ली से चुनाव हार गए हैं। केजरीवाल को बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने हराया है। 

हालांकि आतिशी सिंह जीत दर्ज करने में सफल रही हैं। वह कालकाजी सीट से चुनावी मैदान में थीं। आतिशी ने बीजेपी के रमेश बिधूड़ी को हराया है। 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article