मणिपुर में शांति बहाली की दिशा में बड़ी कामयाबी! सेना के सामने 99 घातक हथियारों का आत्मसमर्पण

सेना ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि कांगपोकपी जिले के सैकुल में, असम राइफल्स द्वारा अन्य हितधारकों के साथ समन्वय में सात 12 बोर राइफल और 15 मोर्टार का आत्मसमर्पण कराया गया।

Manipur News, Manipur News in Hindi, Surrender of weapons in Manipur, 99 weapons surrendered मणिपुर न्यूज, मणिपुर न्यूज इन हिंदी

Photograph: (IANS)

नई दिल्लीः मणिपुर के कई जिलों में 99 घातक हथियार और गोला-बारूद को सेना व सुरक्षा बलों के समक्ष सरेंडर किया गया है। ये हथियार मणिपुर के पहाड़ी और घाटी जिलों में आत्मसमर्पण किए गए हैं। इससे पहले भी लोगों ने हथियार जमा कराए थे।  

भारतीय सेना के मुताबिक मणिपुर के तामेंगलोंग जिले के फैतोल क्षेत्र में सुरक्षा बलों द्वारा की गई लगातार बातचीत के परिणामस्वरूप 17 सिंगल बैरल राइफलें (स्थानीय निर्मित), नौ मोर्टार (पोम्पी), ग्रेनेड, गोला-बारूद और अन्य युद्ध जैसे हथियार आत्मसमर्पण कर दिए गए हैं। सेना का कहना है कि 27 फरवरी से 1 मार्च तक मणिपुर के पहाड़ी और घाटी जिलों में यह कामयाबियां मिली हैं।

कांगपोकपी और इंफाल पूर्वी जिले में हथियार जमा

सेना ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि कांगपोकपी जिले के सैकुल में, असम राइफल्स द्वारा अन्य हितधारकों के साथ समन्वय में सात 12 बोर राइफल और 15 मोर्टार का आत्मसमर्पण कराया गया। वहीं इंफाल पूर्वी जिले के सगोलमांग में पांच 12 बोर बोल्ट एक्शन राइफल, एक लैथोड बंदूक और 11 मोर्टार का सरेंडर हुआ। इसके अतिरिक्त, सुरक्षा बलों ने पहाड़ी इलाकों में 10 हथियारों का आत्मसमर्पण कराया। इनमें एक 7.62 मिमी सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर), एक .303 राइफल, चार सिंगल बोर बैरल राइफल, दो पिस्तौल और दो इम्प्रोवाइज्ड मोर्टार शामिल थे।

हथियारों की विविधता

इसी तरह 14 अन्य हथियारों के आत्मसमर्पण की पुष्टि की गई है। इनमें एक स्नाइपर, एक पिस्तौल, पांच इम्प्रोवाइज्ड मोर्टार, दो इंसास, एक कार्बाइन मशीन शामिल है। कांगपोकपी और तेंगनौपाल जिले में बंदूक (सीएमजी), एक पिस्तौल (देश निर्मित), एक 51 मिमी मोर्टार, दो मोर्टार, तीन आईईडी, गोला-बारूद और युद्ध जैसे अन्य हथियारों का सरेंडर किया गया है। भारतीय सेना मणिपुर में मोइरांगपुरेल व इथम के सामान्य क्षेत्रों में संबंधित हितधारकों के साथ भी हथियारों के सरेंडर को लेकर जुड़ी रही। यहां भी घातक हथियार सरेंडर कराए गए हैं जिनमें एक स्टेन मशीन कार्बाइन, तीन 12 बोर सिंगल बैरल राइफल और एक .303 राइफल के आत्मसमर्पण की सुविधा प्रदान की गई।

चुराचांदपुर जिले में भारतीय सेना ने पांच हथियारों के आत्मसमर्पण की सुविधा प्रदान की, जिसमें एक .303 राइफल, एक 7.62 मिमी राइफल, एक 12 बोर राइफल, एक सिंगल बैरल राइफल, एक इम्प्रोवाइज्ड मोर्टार, आईईडी, गोला-बारूद जैसे युद्ध भंडार शामिल थे। सेना के मुताबिक तेंगनौपाल जिले के समुकोम क्षेत्र में सूचना आधारित संयुक्त अभियान के परिणामस्वरूप छह हथियार बरामद हुए, जिनमें एक 12 बोर सिंगल बैरल राइफल, एक मज़ल लोडेड राइफल, दो 9 मिमी पिस्तौल, दो इम्प्रोवाइज्ड मोर्टार, 10 इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) व अन्य गोला-बारूद शामिल थे।

शांति बहाली की दिशा में कदम

सेना का कहना है कि बरामद हथियार और गोला-बारूद को मणिपुर पुलिस को सौंप दिया गया है। भारतीय सेना का कहना है कि वह राज्य में असम राइफल्स अन्य सुरक्षा बलों के साथ संयुक्त अभियानों के संचालन और संबंधित हितधारकों के साथ निरंतर जुड़ाव के माध्यम से क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और विकास को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रहे हैं। सेना ने मुताबिक मणिपुर पुलिस, नागरिक प्रशासन और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के समन्वय में भारतीय सेना और असम राइफल्स के प्रयासों से इन 99 हथियारों के आत्मसमर्पण में सहायता मिली है।

(यह खबर समाचार एजेंसी आईएएनएस फीड द्वारा प्रकाशित है। शीर्षक बोले भारत डेस्क द्वारा दिया गया है)

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article