Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान उच्चायोग में केक ले जाता दिखा शख्स, पत्रकारों के सवाल पर साधी चुप्पी

दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में एक व्यक्ति केक ले जाते दिखा जिसके बाद तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

man carrying cake inside pakistan high commission in delhi

पाकिस्तानी उच्चायोग में केक ले जाता दिखा व्यक्ति Photograph: (आईएएनएस)

नई दिल्लीः दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में गुरुवार को कथित तौर एक व्यक्ति केक ले जाते दिखा। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, जब मीडियाकर्मियों ने इस व्यक्ति से बात करनी चाही तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। 

इससे पहले आज सुबह भारत द्वारा पाकिस्तानी के उच्चायुक्त को तलब किया था। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तान उच्चायोग के पास लगाए गए बैरिकेड्स हटाए गए। 

26 पर्यटकों की मौत

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए इस हमले में 26 पर्यटकों की मौत हुई थी जिसमें 2 विदेशी नागरिक भी शामिल थे। यह कश्मीर का एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल है। 

इस घटना के संबंध में भारतीय खुफिया एजेंसियों ने पाकिस्तान के तार देखे हैं। इससे पहले पीएम मोदी की अध्यक्षता में कल सीसीएस की बैठक भी हुई थी। 

इस बैठक में भारत द्वारा कुछ कूटनीतिक निर्णय भी लिए गए थे। इसमें 1960 में हुई दोनों देशों के बीच हुई सिंधु जल संधि को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। इसके अलावा अटारी बॉर्डर पर भी तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है। इसके अलावा सार्क वीजा छूट योजना के तहत यात्रा करने के लिए पाकिस्तानी नागरिकों की पहुंच पर रोक लगा दिया। 

इसके साथ ही दोनों देशों के बीच राजनयिकों की संख्या एक मई तक 55 से घटाकर 30 कर दी जाएगी। इस हमले की जिम्मेदारी द रेजिस्टेंटस फोर्स (TRS) नामक संगठन ने ली थी। यह आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का प्राक्सी संगठन है।

घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आतंकी सैन्य वर्दी में थे, जिन्होंने घटना को अंजाम दिया। 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article