'क्या ऑपरेशन सिंदूर की तरह...;ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को दी चुनौती

पीएम नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहे। यहां पर पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सूबे की ममता सरकार पर निशाना साधा। पीएम मोदी के बयान पर सीएम ममता बनर्जी ने पलटवार किया है।

mamta banerjee told cannot accept judgement on supreme court verdict on teacher vacancies

Photograph: (IANS)

पश्चिम बंगाल दौरे के दौरान टीएमसी सरकार पर निशाना साधने को लेकर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जवाब दिया है।  उन्होंने कहा कि बंगाल के खिलाफ बयानबाजी ठीक नहीं है।  ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, "पीएम मोदी ने आज जो कहा उससे हम न केवल स्तब्ध हैं, बल्कि यह सुनना दुर्भाग्यपूर्ण है। "

बंगाल की सीएम ने कहा, "पूरा विपक्ष दुनिया में देश का प्रतिनिधित्व कर रहा है, उन्होंने देश के राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए एक साहसिक कदम उठाया है, लेकिन क्या पीएम मोदी और उनके नेताओं के लिए यह कहने का समय आ गया है कि वे ऑपरेशन सिंदूर की तरह ऑपरेशन बंगाल भी करेंगे।  मैं उन्हें चुनौती देती हूं अगर उनमें हिम्मत है तो कल चुनाव में उतरें हम तैयार हैं और बंगाल आपकी चुनौती स्वीकार करने के लिए तैयार है। "

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हमारे प्रतिनिधि अभिषेक बनर्जी भी विदेश गई प्रतिनिधिमंडल टीम में हैं और वे हर दिन आतंकवाद के खिलाफ, आतंक के खिलाफ बोल रहे हैं।  उन्होंने तंज करते हुए कहा कि आप (पीएम मोदी) इस समय विपक्ष को दोष देना चाहते हैं, ताकि बीजेपी जुमला पार्टी के नेता की तरह चीजों का राजनीतिकरण किया जा सके। 

झूठ बोल रहे पीएम मोदी- ममता बनर्जी

बंगाल की सीएम ने कहा, "पीएम मोदी झूठ बोल रहे हैं।  वे देश को लूटते हैं और भाग जाते हैं।  इस तरह से बात करना अच्छा नहीं लगता।  हालांकि ऑपरेशन सिंदूर के बारे में मेरी कोई टिप्पणी नहीं है, लेकिन कृपया याद रखें कि हर महिला का सम्मान होता है। " उन्होंने कहा, "पीएम मोदी तब पश्चिम बंगाल की आलोचना कर रहे हैं जब हम आतंकवाद के खिलाफ केंद्र का समर्थन कर रहे हैं।  उनकी नीति बांटो और राज करो की है।  केंद्र ने राजनीतिक मंशा से ऑपरेशन सिंदूर नाम रखा। "

अलीपुरद्वार में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल की जनता को अब टीएमसी सरकार के सिस्टम पर भरोसा नहीं है।  उन्होंने कहा, "यहां की जनता के पास अब सिर्फ कोर्ट का ही आसरा है इसलिए पूरा बंगाल कह रहा है- बंगाल में मची चीख-पुकार, नहीं चाहिए निर्मम सरकार। "

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article