'यहां मुस्लिमों के खिलाफ, लेकिन सऊदी...', वक्फ पर ममता बनर्जी का मोदी सरकार पर हमला

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और केरल के मुख्यमंत्री विजयन ने बीजेपी पर वक्फ अधिनियम से राजनीति फायदा उठाने का आरोप लगाया है। साथ ही ममता बनर्जी ने भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी पर मुसलमानों के खिलाफ होने का आरोप लगाया है।

mamta banerjee told cannot accept judgement on supreme court verdict on teacher vacancies

Photograph: (IANS)

कोलकाता: एक तरफ जहां सुप्रीम कोर्ट वक़्फ़ (संशोधन) अधिनियम, 2025 की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है। वहीं, दूसरी ओर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और केरल के मुख्यमंत्री विजयन ने बीजेपी पर वक्फ अधिनियम से राजनीति फायदा उठाने का आरोप लगाया है। साथ ही ममता बनर्जी ने भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी पर मुसलमानों के खिलाफ होने का आरोप लगाया है। मुस्लिम मौलवियों के साथ एक बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, "आप मुसलमानों के खिलाफ हैं, लेकिन सऊदी अरब में आप मुसलमानों से मिलते हैं। अगर आप दुबई, यूएई जाते हैं, तो आप वहां किसका आतिथ्य स्वीकार करते हैं। आप अपने देश में एक बात कहते हैं और बाहर दूसरी बात कहते हैं।"

INDIA  गठबंधन से ममता की अपील

उन्होंने आगे कहा कि वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ "एकजुट रहने और साथ मिलकर लड़ने" के लिए भारत INDIA गठबंधन से अपील की, इसके पारित होने पर विपक्ष की ओर से कड़ी आपत्ति और विरोध देखा गया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा, "मैं INDIA  गठबंधन से अपील करूंगी कि आइए हम एकजुट रहें और साहसपूर्वक एक साथ लड़ें। यह कोई व्यक्तिगत मामला नहीं है; इसका असर सभी पर पड़ेगा। आज यह आपके खिलाफ हो रहा है। कल यह किसी और के खिलाफ होगा। अब वे यूसीसी लाना चाहते हैं। 

ममता बनर्जी का सीएम योगी पर हमला

साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपीने वक्फ कानून पारित करने के लिए 'चाल' चली। सीएम ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर वक्फ विरोध पर दिए गए बयानों को लेकर पलटवार किया है। उन्होंने योगी को प्रयागराज में हुए महाकुंभ भगदड़ की याद दिलाई, जिसमें 30 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी। ममता बनर्जी ने INDIA गठबंधन से अपील की है कि वे सब मिलकर वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ लड़ें।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कहा कि वह वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 के कुछ प्रावधानों पर रोक लगा सकता है। कोर्ट ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हुई हिंसा पर भी चिंता जताई है। सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा कि वक्फ बोर्ड की संपत्तियों के रिकॉर्ड ठीक से नहीं रखे जा रहे हैं। वक्फ बोर्ड मुस्लिम धार्मिक स्थलों और संपत्तियों की देखभाल करता है। कोर्ट ने सरकार से पूछा है कि इन संपत्तियों को बचाने के लिए क्या किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article