महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग, विहिप-बजरंग दल करेंगे विरोध प्रदर्शन

यह मांग सपा नेता अबू आजमी के बयान के बाद उठी है। अबू आजमी ने औरंगजेब को क्रूर शासक मानने से इंकार कर दिया था। अबू आजमी ने कहा कि था कि औरंगजेब के शासनकाल में भारत सोने की चिड़िया था। उसने मंदिर नहीं तोड़े, बल्‍क‍ि बनवाए।

एडिट
vinod bansal, aurangzeb,

नई दिल्लीः महाराष्ट्र में मुगल शासक 'औरंगजेब' की कब्र को हटाने के लिए विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करेंगे। कब्र हटाने के लिए जिला स्तर पर प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। इस धरना प्रदर्शन को लेकर विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट किया।  

विनोद बंसल ने पोस्ट में लिखा, "आगामी सोमवार 17 मार्च को छत्रपति शिवाजी महाराज की पावन जयंती है। उन्होंने हिंदवी स्वराज्य व उसकी रक्षा हेतु अपनी तीन पीढ़ियां लगा दीं और आतंकी मुगलों को नाकों चने चबा दिए। देश के स्व की पुन: स्थापना तथा पराधीनता के चिन्हों और पराधीन मानसिकता का पराभव अब होना ही चाहिए। औरंगजेब के बाद अब उसकी कब्र की समाप्ति का समय भी आ रहा है। विहिप व बजरंगदल के कार्यकर्ता उस दिन संपूर्ण महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र को हटाने हेतु प्रदर्शन कर स्थानीय जिलाधीश के माध्यम से सरकार को ज्ञापन देकर कहेंगे कि शिवाजी महाराज की पावन धरा से औरंगजेब की कब्र और औरंगजेबी मानसिकता का समूल नाश हो।

ज्ञात हो कि यह पहली बार नहीं है जब किसी दल द्वारा औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग या फिर धरना प्रदर्शन करने की बात कही गई है। हालांकि, यह मुद्दा इसलिए जोर-शोर से उठाया जा रहा है, क्योंकि, हाल ही में समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी द्वारा मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ की गई थी। अबू आजमी ने औरंगजेब को क्रूर शासक मानने से इंकार कर दिया था। अबू आजमी ने कहा कि था कि औरंगजेब के शासनकाल में भारत सोने की चिड़िया था। उसने मंदिर नहीं तोड़े, बल्‍क‍ि बनवाए। आजमी के इस बयान के बाद से राजनीति तेज हो गई। अबू आजमी को अपने बयान के लिए विरोध का सामना करना पड़ा। बाद में उन्होंने अपने बयान के लिए माफी भी मांगी। लेकिन, अब महाराष्ट्र से औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग तेज हो गई है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article