मुंबईः रणवीर इलाबादिया की टिप्पणी मामले में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में अब महाराष्ट्र की साइबर पुलिस ने एक्ट्रेस राखी सावंत, उर्फी जावेद, दीपक कलाल, तन्मय भट्ट और अन्य को समन भेजा है। इस मामले में इंडियाज गॉट लेटेंट के होस्ट समय रैना और रणबीर इलाबादिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। रणवीर इलाबादिया ने समय रैना के शो में विवादास्पद टिप्पणी की थी।
इस विषय में नेता, कार्यकर्ता और सोशल मीडिया पर उपस्थित लोग जमकर आलोचना कर रहे हैं। वहीं, संसदीय समिति भी नोटिस भेजने पर विचार कर रही है।
पुलिस अधिकारी ने की पुष्टि
इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। अधिकारी के मुताबिक, तलब किए गए इन लोगों में कॉमेडियन, यूट्यूबर और अन्य कुछ लोग शामिल हैं जिन्होंने समय रैना के शो में बतौर जज हिस्सा लिया था।
समन भेजे गए लोगों में कॉमेडियन अमित टंडन, नीति पाल्टा, महीप सिंह, सोनाली ठक्कर, भारती सिंह, पूनम पांडे आशीष सोलंकी, विपुल गोयल और अन्य लोग शामिल हैं। रणवीर इलाहाबादिया द्वारा की गई टिप्पणी के बाद इस शो की क्लिप खूब वायरल हो गई। इसके बाद एफआईआर दर्ज कराई गई है। वहीं, असम पुलिस ने भी इस मामले में एफआईआर दर्ज की है। इसकी जानकारी राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से दी थी।
बीएनएस के तहत दर्ज किया गया मामला
पुलिस ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 (इलेक्ट्रॉनिक रूप में अश्लील सामग्री का प्रसारण) और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 79, 196, 296, 299 और 3(5) लागू की।
शो के दौरान कथित तौर पर इस्तेमाल की गई अश्लील और अभद्र भाषा को लेकर पुलिस ने कलाकारों, मेजबानों, जजों, प्रतिभागियों, आयोजकों और अन्य सहित 30 लोगों पर मामला दर्ज किया है।