मुंबईः महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैं। राज्य में एक बार फिर महायुति की सरकार बनने जा रही है। इस गठबंधन ने 230 सीटें हासिल की है जिसमें भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। वहीं, कांग्रेस के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी (एमवीए) 50 से कम सीटों पर सिमट गई है।

चुनाव आयोग के आध‍िकार‍िक आंकड़ों के अनुसार, बीजेपी को 132 सीटें हासिल हुई हैं। जबक‍ि महयुत‍ि में शाम‍िल उसकी सहयोगी पार्ट‍ियां श‍िव सेना 57 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी 41 सीटें जीत हासिल हुई हैं। दूसरी तरफ महाव‍िकास अघाड़ी में शाम‍िल कांग्रेस 16 सीटें जीती है। श‍िवसेना (यूबीटी) के हिस्से 20 सीटें आई हैं। राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) ने 10 सीटों पर जीत दर्ज की है।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने इस ऐतिहासिक जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि महायुति की तीनों पार्टियां मिलकर राज्य के अगले मुख्यमंत्री का फैसला करेंगी।

उम्मीद के अनुसार परिणाम नहीं आए, हम ज्यादा बेहतर कर सकते थेः कांग्रेस

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने महाराष्ट्र चुनाव परिणामों को लेकर अपनी पार्टी के आकलन में गलती होने की बात स्वीकार की है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के परिणाम हमारे विपरीत गए हैं और हम शायद महाराष्ट्र में और अच्छा कर सकते थे। लेकिन इस बात की खुशी है कि झारखंड में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा है और हम झारखंड में अपनी सरकार रिपीट करने जा रहे हैं..."

सुप्रिया ने कहा कि हम इलेक्शन से सबक सीखते हैं और ड्राइंगबोर्ड पर जाकर देखेंगे कि क्या हुआ। पार्टी ने जो परिणाम की उम्मीद की थी, वे उससे काफी अलग हैं। उन्होंने महाराष्ट्र चुनाव को निराशाजनक करार देते हुए कहा कि पार्टी का चुनावी अभियान मजबूत था, लेकिन शायद जनता की उम्मीदें उनसे अधिक थीं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि कांग्रेस आने वाले समय में लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेगी।

इसके साथ ही सुप्रिया ने ईवीएम से मतदान प्रक्रिया और चुनाव की तारीखों को लेकर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "इस बात पर चर्चा होनी चाहिए कि ईवीएम से मतदान कैसे होता है और चुनाव की तारीखों को आगे बढ़ाने का फैसला कैसे किया जाता है। महायुति सरकार को अपनी योजनाओं को लागू करने के लिए अतिरिक्त समय क्यों दिया गया?" सुप्रिया श्रीनेत ने अंत में कहा कि कांग्रेस जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए निरंतर प्रयास करती रहेगी।

पार्टी का नामजीती हुई सीटेंलीडिंग सीटेंकुल सीटें
भारतीय जनता पार्टी - बीजेपी1320132
शिव सेना - एसएचएस57057
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी - एनसीपी41041
शिव सेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) - एसएचयूबीटी20020
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस - कांग्रेस16016
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) - एनसीपीएसपी10010
समाजवादी पार्टी - एसपी202
जन सूरज शक्ति - जेएसएस202
राष्ट्रीय युवा स्वाभिमान पार्टी - आरएसएचवाईएसवीबीएचएम101
राष्ट्रीय समाज पक्ष - आरएसपीएस101
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन - एआईएमआईएम101
भारतीय सेकुलर लार्जेस्ट असेंबली ऑफ महाराष्ट्र - डीआईएसईसीएल101
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) - सीपीआई (एम)101
किसान और श्रमिक पार्टी ऑफ इंडिया - पीडब्ल्यूपीआई101

महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद पीएम मोदी ने किया ट्वीट

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र की जनता के प्रति आभार जताया। उन्होंने ट्वीट किया, '...एकजुट होकर हम और भी ऊंची उड़ान भरेंगे! एनडीए को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए महाराष्ट्र के अपने भाइयों-बहनों, खासकर युवाओं और महिलाओं का दिल से आभार... मैं लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि हमारा गठबंधन महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करता रहेगा..."

सीएम एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फड़नवीस, अजित पवार ने दी प्रतिक्रिया

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की ऐतिहासिक जीत के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार और देवेंद्र फड़नवीस के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की। शिंदे ने कहा, “यह चुनाव पूरी तरह जनता ने अपने हाथ में लिया, और इसका परिणाम एक ऐतिहासिक जनादेश के रूप में सामने आया है। मैं इस जनादेश का वर्णन करने के लिए शब्द नहीं ढूंढ पा रहा हूं। हमारी योजनाओं, चाहे वह ‘लाडली बहना’ हो या ‘लाडला भाई’, सभी को जनता ने सराहा है। मैं इस जनादेश के लिए मतदाताओं को नमन करता हूं।”

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने कहा, “हम महाराष्ट्र की जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। इस जीत ने हमारी जिम्मेदारी को और बढ़ा दिया है। यह जीत केवल हमारा नहीं, बल्कि हर मतदाता का विश्वास है, और हम इस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे।”।

अजीत पवार का विपक्ष पर पलटवार

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) के नेता अजित पवार ने महायुति की जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “विपक्ष चाहता था कि चुनाव ईवीएम से कराए जाएं। लेकिन यही मशीनें लोकसभा चुनाव में भी इस्तेमाल हुई थीं। जब हमने लोकसभा चुनाव में हार स्वीकार की थी, तो अब इन पर सवाल क्यों?”

महायुति गठबंधन में भाजपा, शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित पवार गुट) शामिल हैं, जबकि महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) और एनसीपी (शरद पवार गुट) ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा है।

महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान हुआ था। इस बार के चुनाव में 2019 के मुकाबले अधिक उत्साह देखने को मिला, क्योंकि वोटिंग प्रतिशत में 4% की बढ़ोतरी हुई। 2019 में जहां 61.4% मतदान हुआ था, वहीं इस बार 65.11% मतदाताओं ने अपने अधिकार का उपयोग किया।