मुंबईः महाराष्ट्र विधानसभा की स्कैनिंग मशीन में सोमवार शाम को आग लग गई। हालांकि, आग फैल पाए इससे पहले इस पर काबू पा लिया गया और किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। 

इस बारे में समाचार एजेंसी एएनआई ने महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर राहुल नरवेकर के हवाले से लिखा कि आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया। आग लगने की वजह स्कैन मशीन में शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। 

विधानसभा स्पीकर ने एक्स पर किया पोस्ट

इस घटना की जानकारी देते हुए विधानसभा स्पीकर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा "विधान भवन के स्वागत क्षेत्र में स्कैनिंग मशीन में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। लेकिन अभी इस पर नियंत्रण पा लिया गया है। "

इससे पहले रविवार को महाराष्ट्र के सोलापुर स्थित एक फैक्ट्री में आग लगने की वजह से आठ लोगों की जान चली गई। वहीं, आग पर नियंत्रण करने पहुंची टीम के तीन अधिकारी भी आग बुझाने के दौरान घायल हो गए। इसमें मुख्य अग्निशमन अधिकारी भी शामिल थे। 

इस बाबत एएनआई से बात करते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश सालुंखे ने बताया कि आग बुझाने का अभियान करीब 15-17 घंटों तक चला। उन्होंने आगे यह भी बताया कि कूलिंग अभियान जारी है। 

पीएम मोदी ने जताया दुख

इस घटना पर पीएम मोदी ने दुख जताते हुए मारे गए लोगों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। इसके साथ ही मारे गए लोगों के परिवार के लिए दो लाख रुपये के मुआवजे का भी ऐलान किया। 

बीते कुछ दिनों में गर्मी के चलते आग लगने की कई घटनाएं दर्ज की गई हैं। इनमें हैदराबाद के चारमीनार में रविवार को लगी आग भी शामिल है। इस घटना में 17 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य लोग घायल थे।