प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इन दिनों महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। इस विशाल आयोजन में देश-दुनिया के करोड़ों लोग जुट रहे हैं। आज के डिजिटल और एआई युग में महाकुंभ पूरी दुनिया में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

यहां आने वाले लोगों के लिए तमाम इंतजाम किए गए हैं। गंगा, यमुना, सरस्वती के पवित्र संगम में स्नान करने के लिए लोग हजारों किलोमीटर दूर से यहां पर आ रहे हैं। महाकुंभ की तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं। इसी बीच नासा के अंतरिक्ष यात्री डॉन पेटिट ने अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से कुंभ की कुछ तस्वीरें भेजी हैं।

अंतरिक्ष यात्री पेटिट ने भेजी तस्वीरें

पेटिट अक्सर एस्ट्रो फोटो भेजते रहते हैं। उन्हें असाधारण एस्ट्रोफोटोग्राफर के रूप में जाना जाता है। पेटिट ने कुंभ की तस्वीर अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा " रात के अंधेरे में संगम तट पर जगमगाता महाकुंभ, अंतरिक्ष से दिखा अद्भुत नजारा। दुनिया का सबसे बड़ा मानवीय जमावड़ा अच्छी तरह रोशन है।"

पेटिट द्वारा पोस्ट की गई तस्वीरों में लोग तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं। एक्स पर अब तक इसे 6 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। वहीं 25 हजार से अधिक लोग इसको लाइक कर चुके हैं। 5 हजार से अधिक लोगों ने रिट्वीट किया है।

पेटिट द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में संगम के पास स्थित महाकुंभ मेला क्षेत्र की टेंट सिटी बहुत सुंदर दिख रही है। महाकुंभ 144 साल में एक बार होता है यानी जब 12 कुंभ पूर्ण होते हैं तो महाकुंभ के योग बनते हैं।

13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ का आयोजन

इसका आयोजन 13 जनवरी से हो रहा है और 26 फरवरी तक यह आयोजन होगा। सरकार की ओर से 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का दावा किया गया है। महाकुंभ मेला क्षेत्र करीब 4 हजार हेक्टेयर में फैला हुआ है। इसमें लोगों के रहने के लिए टेंट सिटी, डोम सिटी आदि की व्यवस्था की गई है।

मेला क्षेत्र को 25 अलग-अलग सेक्टर में बांटा गया है। आम जनों के साथ-साथ नेतागण भी संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने आज संगम में डुबकी लगाई है। इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल के साथ सीएम योगी ने डुबकी लगाई थी। वहीं, सपा मुखिया अखिलेश यादव भी कुंभ में डुबकी लगा चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच फरवरी को कुंभ मेले में जा सकते हैं। वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी फरवरी में महाकुंभ में जा सकती हैं।