भोपालः मध्य प्रदेश हाई कोर्ट (Madhya Pradesh High Court), जबलपुर ने विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके तहत लिफ्टमैन, ड्राइवर और अन्य पदों पर भर्ती निकाली जाएगी।

इसके लिए आवेदन 13 मई से शुरू हो रहे हैं और आवेदन की अंतिम तारीख 28 मई है। इस भर्ती के तहत कुल 78 पदों पर रिक्तियां भरी जाएंगी। ऐसे में रोजगार की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। 

इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष है और अधिकतम आयु 35 वर्ष रखी गई है। इसके साथ ही इस भर्ती से संबंधित एक अधिसूचना जारी की गई है जिसमें आयु में कुछ छूट दी गई है। ऐसे में इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले भर्ती से संबंधित अधिसूचना को जरूर पढ़ें। 

किन पदों पर होगी भर्ती? 

कॉन्टिन्जैंसी पेड- इस पद के लिए कुल 69 पदों पर रिक्तियां हैं। इसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास मांगी गई है। इसके अलावा अधिकतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास मांगी गई है। 

इस भर्ती में 44 पद अनारक्षित श्रेणी में रखे गए हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आठ, एससी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 10 और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए सात पद आरक्षित किए गए हैं। 

लिफ्टमैन- इसके लिए एक पद पर ही रिक्ति है। इस भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास है। वहीं, अधिकतम योग्यता 12वीं पास मांगी गई है। इसके अलावा अभ्यर्थी के पास वायरमैन लाइसेंस और लिफ्ट संचालन में अनुभव होना चाहिए।

इस भर्ती के लिए एक पद अनारक्षित श्रेणी में रखा गया है।  

इसके साथ ही लिफ्ट और इलेक्ट्रिकल क्षेत्र में कम से कम दो वर्ष का अनुभव अनिवार्य है। इससे अधिक जानकारी के लिए भर्ती से संबंधित अधिसूचना को पढ़ें। 

ड्राइवर- इस पद के लिए आठ पदों पर रिक्तियां हैं। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास है और अधिकतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास है। इसके साथ ड्राइविंग का वैध लाइसेंस भी मांगा गया है जो सभी प्रकार के वाहनों के लिए हो। 

इस भर्ती के तहत अनारक्षित वर्ग के लिए पांच पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए एक पद, एससी के लिए एक और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए एक पद आरक्षित किया गया है। 

क्या है आवेदन शुल्क? 

इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग रखा गया है। इसके तहत सामान्य और दूसरे राज्यों से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये रखा गया है। जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग, एससी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये रखा गया है। 

आवेदन शुल्क डेबिट,क्रेडिट या फिर नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकते हैं।