बम की धमकी मिलने के बाद हैदराबाद आ रही लुफ्थांसा फ्लाइट वापस फ्रैंकफर्ट लौटी

जर्मनी के फ्रैंकफर्ट से हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट को अचानक से यू-टर्न लेना पड़ा और फ्रैंकफर्ट में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। ऐसी ही घटना एयर इंडिया की फ्लाइट के साथ 13 जून को हुई थी।

LUFTHANSA FLIGHT BOUND TO HYDERABAD TURNS BACK TO FRANKFURT AFTER BOMB THREAT

लुफ्थांसा की फ्लाइट बीच रास्ते से वापस लौटी Photograph: (आईएएनएस)

फ्रैंकफर्टः हैदराबाद जा रही लुफ्थांसा फ्लाइट को यू-टर्न लेना पड़ा और जर्मनी के फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट पर आना पड़ा। ऐसा इसलिए करना पड़ा क्योंकि बम की धमकी मिलने के बाद इसे लैंडिंग क्लियरेंस नहीं मिली। 

फ्लाइट LH752 फ्रैंकफर्ट से रवाना हुई थी और इसे हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह लैंड करना था। 

विमान बीच रास्ते से लौटा वापस

हालांकि, विमान बीच रास्ते से ही वापस लौट गया। इस बारे में समाचार एजेंसी एएनआई ने लुफ्थांसा एयरलाइंस के हवाले से लिखा "हमें हैदराबाद में लैंड करने की अनुमति नहीं मिली और विमान ने यू-टर्न लिया और वापस आ गया।"

एएनआई ने हैदराबाद एयरपोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से लिखा कि बम की धमकी तभी मिली थी जब विमान भारतीय वायु क्षेत्र से बाहर था। 

इसी के चलते फ्लाइट भारतीय सीमा में प्रवेश नहीं कर सकी और वापस लौट गई जहां से उड़ान भरी थी। 

उठ रहे हैं सवाल

विमान के अप्रत्याशित मार्ग परिवर्तन से सवाल उठे क्योंकि एयरलाइन्स ने लैंडिंग क्लियरेंस न मिलने का हवाला दिया जबकि एयरपोर्ट अधिकारियों ने बम की धमकी को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया। हालांकि, अभी कोई और जानकारी सामने नहीं आई है। खतरे की प्रकृति या विमान के यात्रियों के बारे में कोई विवरण जारी नहीं किया गया है। 

ऐसी ही एक घटना 13 जून को भी एयर इंडिया की फ्लाइट के सामने आई थी। फ्लाइट AI 379 थाइलैंड के फुकेत से दिल्ली आ रही थी। इस फ्लाइट को भी बम की धमकी मिलने की वजह से टेक-ऑफ के तुरंत बाद इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी।

जब धमकी मिली तो एयर इंडिया का विमान सुबह साढ़े नौ बजे के करीब उड़ान भर चुका था। इसके बाद एयरपोर्ट के अधिकारियों ने सुरक्षा संबंधी कार्रवाई की। 

अधिकारी इन दोनों ही घटनाओं की जांच कर रहे हैं क्योंकि इससे भारत आने वाली उड़ानों के लिए सुरक्षा चिंताएं बढ़ गई हैं। 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article