लखनऊ: शनिवार को सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में एक निर्माणाधीन इमारत के गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें आठ लोगों की जान चली गई। अधिकारियों ने बताया कि बचाव अभियान रविवार सुबह तक जारी थे। इस दौरान मलबे से तीन और शव निकाले गए, जिनकी पहचान राज किशोर (27), रुद्र यादव (24) और जगरूप सिंह (35) के रूप में हुई है। इस हादसे में मृतकों की कुल संख्या अब आठ हो चुकी है।
घटना शनिवार शाम 4:45 बजे की है। करीब चार साल पहले बनी इस बिल्डिंग में कुछ निर्माण कार्य चल रहा था। हादसे के समय ग्राउंड फ्लोर पर कुछ लोग काम कर रहे थे, जब अचानक पूरी इमारत भरभराकर गिर पड़ी।
मृतकों में जसप्रीत सिंह साहनी, धीरज गुप्ता, पंकज तिवारी, अरुण सोनकर, राकेश लखन पाल, राज किशोर, रुद्र यादव और जगरूप सिंह शामिल हैं। इसके अलावा, 28 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से पांच महिलाएं भी शामिल हैं। घायलों का इलाज लखनऊ के लोक बंधु अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों में जारी है।
किस कारण हुआ ये हादसा, घायल शख्स ने क्या कहा?
राहत आयुक्त जीएस नवीन ने बताया कि बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर मोटर वर्कशॉप और गोदाम था, जबकि ऊपरी मंजिलों पर मेडिकल और कटलरी का गोदाम था। इमारत गिरने की वजह फिलहाल साफ नहीं हो सकी है, लेकिन मामले की जांच की जा रही है।
वहीं, मेडिकल गोदाम में काम करने वाले अकाश सिंह, जो हादसे में घायल हुए हैं, ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि इमारत के एक खंभे में दरार आ गई थी। हम बारिश से बचने के लिए ग्राउंड फ्लोर पर आए थे, तभी हमने देखा कि एक खंभे में दरार पड़ गई है। अचानक पूरी इमारत हमारे ऊपर गिर पड़ी।
घायलों को बेहतरीन इलाज मुहैया कराने का निर्देश
इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को तुरंत राहत कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से जारी बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें तैनात करने के साथ-साथ घायलों को बेहतरीन इलाज मुहैया कराने की हिदायत दी है। मुख्यमंत्री ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने भी इस हादसे पर गहरा दु:ख जताया। उन्होंने लखनऊ के जिलाधिकारी से फोन पर बात कर स्थिति की जानकारी ली और पीड़ितों की हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। सिंह ने कहा, “यह घटना अत्यंत दुखद है और प्रशासन राहत और बचाव कार्य में पूरी तरह जुटा हुआ है।”
आईएएनएस इनपुट के साथ