आवारा कुत्तों के बाद अब पालतू कुत्तों पर भी सख्ती, लखनऊ नगर निगम ने जारी की एडवाइजरी

सुप्रीम कोर्ट के आवारा कुत्तों को लेकर जारी अनुपालन आदेश के संबंध में लखनऊ नगर निगम ने भी सोमवार को एडवाइजरी जारी की जिसमें पालतू कुत्तों को लेकर भी कुछ निर्देश दिए गए हैं।

lucknow nagar nigam advisory for pet dogs

पालतू कुत्तों को लेकर लखनऊ नगर निगम ने जारी की एडवाइजरी Photograph: (आईएएनएस)

लखनऊ: कुत्तों के काटने की घटनाओं पर रोक लगाने और सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के अनुपालन को लेकर लखनऊ नगर निगम ने सोमवार को नई एडवाइजरी जारी की। एनिमल बर्थ कंट्रोल रूल्स 2023 के तहत जारी दिशा-निर्देशों में पालतू कुत्तों के लिए लाइसेंस को अनिवार्य किया गया है और सार्वजनिक स्थलों पर डॉग्स को केवल पट्टे (लीश) के साथ ही टहलाने की हिदायत दी गई है।   

नगर निगम की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि सभी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (रॉ) और अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन को स्थानीय नागरिकों और फीडर्स के सहयोग से अपने क्षेत्रों में फीडिंग स्पॉट तय करने होंगे। ये स्थान बच्चों और बुजुर्गों की आवाजाही वाले क्षेत्रों तथा मुख्य प्रवेश और निकास द्वार से दूर होने चाहिए। 

समय पर भोजन कराने का निर्देश

इसके साथ ही, निश्चित समय पर ही कुत्तों को भोजन कराने का निर्देश दिया गया है। वहीं, फीडिंग स्पॉट पर मौजूद कुत्तों की नसबंदी और एंटी-रेबीज वैक्सीनेशन कराना अनिवार्य होगा। 

नगर निगम ने फीडर्स से इसमें सहयोग करने की अपील की है। एडवाइजरी में पालतू कुत्तों के मालिकों को यह भी कहा गया है कि वे अपने डॉग्स का पंजीकरण नगर निगम की वेबसाइट 'एलएमसी डॉट यूपी डॉट एनआईसी डॉट इन' पर कराएं और सार्वजनिक स्थानों पर उन्हें बिना पट्टे के न घुमाएं।

कुत्तों का स्थानांतरण है प्रतिबंधित

नगर निगम ने यह भी स्पष्ट किया है कि कुत्तों का स्थानांतरण (रीलोकेशन) प्रतिबंधित है। निगम का कहना है कि यह कदम डॉग-बाइट की घटनाओं को नियंत्रित करने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। 

अधिकारियों का कहना है कि इस एडवाइजरी से न केवल लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि पशु जन्म नियंत्रण और वैक्सीनेशन की प्रक्रिया भी व्यवस्थित ढंग से लागू हो सकेगी। नगर निगम ने नागरिकों और पालतू पशु प्रेमियों से इन नियमों के पालन में सहयोग की अपील की है।

(यह खबर आईएएनएस समाचार एजेंसी की फीड द्वारा प्रकाशित है। इसका शीर्षक बोले भारत न्यूज डेस्क द्वारा दिया गया है।)

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article