श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर में गुरुवार शाम को तेज सायरन की आवाज सुनाई दी। इसके बाद पूरे जम्मू में ब्लैकाउट देखा गया। जम्मू-कश्मीर में ऐसी स्थिति दिन में पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह करने के बाद हुई है। इसकी जानकारी भारतीय विदेश मंत्रालय द्वारा की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दी गई।
तेज धमाकों और सायरन की आवाज से स्थानीय लोग दहशत में हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के अख्नूर में तेज सायरन की आवाजें सुनाईं दीं। इसके अलावा कई अन्य जगहों पर भी धमाकों की आवाज सुनाई दी जिसके बाद ब्लैकआउट किया गया।
वहीं, पंजाब के अमृतसर में भी ब्लैकआउट किया गया है।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पाकिस्तान की तरफ से जम्मू-कश्मीर में एयरपोर्ट को निशाना बनाने का प्रयास किया गया जिसके बाद जवाबी कार्रवाई शुरू की गई।
इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, भारत के एयर डिफेंस सिस्टम S-400 ने आठ मिसाइलों को नेस्तनाबूत कर दिया।
#WATCH | Sirens being heard in Akhnoor, Jammu and Kashmir
— ANI (@ANI) May 8, 2025
More details awaited. pic.twitter.com/eiGdyj14Tq
जम्मू में पूर्णतः ब्लैकआउट
इस बाबत जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी शेष पॉल वैद ने एक्स पर पोस्ट के जरिए जानकारी दी। उन्होंने पोस्ट में लिखा "जम्मू में पूरी तरह से ब्लैकआउट हो गया है। जोरदार धमाके हो रहे हैं - बमबारी, गोलाबारी या मिसाइल हमले की आशंका है। चिंता न करें - माता वैष्णो देवी हमारे साथ हैं, और बहादुर भारतीय सशस्त्र बल भी हमारे साथ हैं।"
Complete blackout in Jammu. Loud explosions—bombing, shelling, or missile strikes suspected. Fret not—Mata Vaishno Devi is with us, and so are the valiant Indian Armed Forces.
— Shesh Paul Vaid (@spvaid) May 8, 2025
जम्मू-कश्मीर में तेज धमाकों के बाद दुकानदार घर की ओर भागने लगे। हिंदुस्तान टाइम्स ने रॉयटर्स के हवाले से लिखा है कि कुछ निवासियों ने धमाकों से पहले आसमान में लाल चमक और प्रोजेक्टाइल भी देखे।
सोशल मीडिया पर लोग इससे जुड़ी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं जिसमें देखा जा सकता है कि मिसाइलें उड़ रही हैं।
Missiles are flying over our houses in Jammu RIGHT NOW. This is not hearsay, I’m witnessing and recording it myself. The threat is real. Civilian lives are at stake. pic.twitter.com/rORUIdcg5l
— Deepika Pushkar Nath (@DeepikaPNath) May 8, 2025
भारत ने लांच किया था ऑपरेशन सिंदूर
गौरतलब है कि छह और सात मई की दरम्यानी रात भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' लांच किया गया। इस हमले में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के ठिकानों को निशाना बनाया गया था।
रक्षा मंत्रालय ने इस संबंध में कहा है कि इस हमले में करीब 100 आतंकी मारे गए।
भारत द्वारा की गई कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने सीमा पार से नागरिकों के क्षेत्र में गोलीबारी जारी की। इसमें पुंछ और उरी सेक्टर शामिल हैं। पाकिस्तानी द्वारा तीव्र गोलीबारी में पुंछ जिले में 15 लोग मारे गए जबकि अन्य घायल हो गए।
वहीं, पाकिस्तान की तरफ से देर रात भारत के कई जिलों को निशाना बनाया गया था लेकिन भारत ने पाकिस्तान के इन प्रयासों को नाकाम कर दिया। भारत ने लाहौर सहित कई स्थानों पर पाकिस्तानी वायु रक्षा रडार को निष्क्रिय कर दिया।
भारत ने लाहौर के अलावा रावलपिंडी, बहावलपुर, कराची, मियानो, गुजरांवाला जैसी जगहों को निशाना बनाया।