लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है। इसके तहत 543 सीटों में से 102 सीटों पर कुल 1625 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। पहले चरण के चुनाव से पहले उम्मीदवारों को लेकर कुछ दिलचस्प आंकड़े सामने आए हैं। असोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के अनुसार कुल उम्मीदवारों में करीब 28 प्रतिशत करोड़पति हैं। सबसे ज्यादा 202 करोड़पति उम्मीदवार तमिलनाडु से हैं।
एडीआर ने उम्मीदवारों की ओर से निर्वाचन आयोग को दिए गए शपथपत्र का विश्लेषण कर ये रिपोर्ट प्रकाशित की है। उसके अनुसार 1625 में से 1618 उम्मीदवारों की ओर से दी गई जानकारी का विश्लेषण किया गया। सात उम्मीदवारों के शपथपत्र स्पष्ट नहीं होने की वजह से उनका विश्लेषण नहीं किया गया है।
किस राज्य और पार्टी से कितने करोड़पति उम्मीदवार?
एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार बिहार में चार सीटों के लिए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की ओर से जिन चार उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है, वे सभी करोड़पति हैं। इसके अलावा एआईएडीएमके के 36 में से 35 उम्मीदवार (97) प्रतिशत करोड़पति है। ऐसे ही डीएमके के 22 में से 21, भाजपा के 77 में से 69, कांग्रेस के 56 में से 49 उम्मीदवार करोड़पति हैं। बसपा के 86 में से 18 उम्मीरवार (21 प्रतिशत) करोड़पति हैं। इसके अलावा तृणमूल कांग्रेस के 5 में से 4 उम्मीदवार करोड़पति हैं। इन सभी की घोषित संपत्ति एक करोड़ से ज्यादा है।
पहले चरण में जिन राज्यों में मतदान होने हैं, वहां से कितने करोड़पति उम्मीदवार है…इसकी भी लिस्ट सामने आई है। सबसे ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार तमिलनाडु से हैं। यहां कुल 945 उम्मीदवार पहले चरण में मैदान में हैं और इसमें 202 करोड़पति हैं। इसके अलावा राजस्थान में 113 उम्मीदवारों में से 37 करोड़पति हैं। तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र (97 उम्मीदवारों में से 36 करोड़पति) और चौथे स्थान पर उत्तर प्रदेश है। यूपी में 80 उम्मीदवारों में 34 करोड़पति हैं। यूपी में पहले चरण में 8 सीटों पर मतदान है। बिहार में पहले चरण के 38 उम्मीदवारों में 15 करोड़पति हैं।
एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार पहले चरण में 639 (39 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता 5वीं और 12वीं के बीच घोषित की है। वहीं, 836 (52 प्रतिशत) ने अपनी शैक्षिक योग्यता स्नाकर और इससे ज्यादा घोषित की है। 77 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता डिप्लोमाधारक होने की घोषित की है। वहीं, 36 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता साक्षर और 26 ने खुद को साक्षर नहीं बताया है। चार उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता घोषित नहीं की है।
लोकसभा चुनाव: पहले चरण में 135 महिला उम्मीदवार मैदान में
रिपोर्ट के अनुसार पहले चरण में 135 (8 प्रतिशत) महिला उम्मीदवार मैदान में हैं। गौरतलब है कि इस पहले चरण में लोकसभा की 534 सीटों में से 102 सीटों के उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। पहले चरण में जिन प्रमुख राज्यों में मतदान होने वाले हैं, उसमें असम, बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु और उत्तराखंड शामिल हैं।
पहले चरण में ही जिन राज्यों में लोकसभा चुनाव खत्म हो जाएंगे उनमें तमिलनाडु (39 सीटें), उत्तराखंड (5), अरुणाचल प्रदेश (2), मणिपुर (2), मेघालय (2), मिजोरम (1), नागालैंड (1) शामिल हैं। इसके अलावा सिक्किम (1) लक्षद्वीप, पुडुचेरी और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में भी पहले चरण में मतदान के साथ लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया खत्म हो जाएगी संपन्न हो जाएगा।
पहले चरण में इन राज्यों में है चुनाव…पूरी लिस्ट
अरुणाचल प्रदेश (2 लोकसभा सीटें)
असम (5)
बिहार (4)
छत्तीसगढ़ (1)
मध्य प्रदेश (6)
महाराष्ट्र (5)
मणिपुर (2)
मेघालय (2)
मिजोरम (1)
नागालैंड (1)
राजस्थान (12)
सिक्किम (1)
तमिलनाडु (39)
त्रिपुरा (1)
उत्तर प्रदेश (8)
उत्तराखंड (5)
पश्चिम बंगाल (3)
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (1)
जम्मू और कश्मीर (1)
लक्षद्वीप (1)
पुडुचेरी (1)