लोकसभा चुनाव: चौथे चरण में सबसे अमीर उम्मीदवार के पास 5000 करोड़, सबसे गरीब के पास 7 रुपये, 476 करोड़पति मैदान में

एडिट
TMC Abhishek Banerjee dismisses congress EVM tampering claim (file photo)

ईवीएम के मुद्दे पर इंडिया ब्लॉक में दो फाड़! (फाइल फोटो- IANS)

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव-2024 के चौथे चरण का मतदान 13 मई को है। इस चरण में देश भर के 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 96 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 1,717 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से 1710 उम्मीदवारों की ओर से जमा कराए गए हलफनामे का असोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने विश्लेषण किया है, जिसमें कई दिलचस्प जानकारी सामने आई है। निर्वाचन आयोग के नियमों के अनुसार चुनाव के लिए नामांकन भरने वाले सभी उम्मीदवारों को अपने बारे में पूरी जानकारी देनी होती है।

एडीआर के अनुसार जिन 1710 उम्मीदवारों के रिकॉर्ड्स का विश्लेषण किया गया है, उनमें 476 उम्मीदवार 'करोड़पति' हैं। यानी इनके पास चल और अचल संपत्ति मिलाकर 1 करोड़ से अधिक है। वहीं 24 उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपनी संपत्ति जीरो बताई है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि 360 (21%) उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं।

सबसे ज्यादा संपत्ति वाले उम्मीदवारों की लिस्ट

- एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा संपत्ति वाले उम्मीदवार डॉ. चंद्र शेखर पेम्मासानी हैं। वे टीडीपी के टिकट पर आंध्र प्रदेश की गुंटूर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उनकी कुल संपत्ति 5,705 करोड़ रुपये से अधिक है।
- इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर तेलंगाना के चेवेल्ला निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी हैं। इनकी कुल संपत्ति 4,568 करोड़ रुपये से अधिक है।
- टीडीपी से आंध्र प्रदेश के नेल्लोर निर्वाचन क्षेत्र से चुनावी मैदान में खड़े प्रभाकर रेड्डी वेमिरेड्डी लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। इनके पास 716 करोड़ रुपये की संपत्ति है।
- वहीं, पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अमृता रॉय 554 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ चौथे स्थान पर हैं।
-आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ले निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे सी. एम. रमेश पांचवें स्थान पर हैं। उन्होंने निर्वाचन आयोग के सामने 497 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है।

सबसे कम संपत्ति वाले उम्मीदवारों की लिस्ट

- एडीआर के अनुसार 24 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने जीरो संपत्ति घोषित की है। हालांकि, रिपोर्ट में किसी का नाम नहीं दिया गया है।
- इसके बाद सबसे कम संपत्ति आंध्र प्रदेश के बापटला (एससी) निर्वाचन क्षेत्र से एक स्वतंत्र उम्मीदवार कट्टा आनंद बाबू के पास हैं। इन्होंने बताया है कि इनके पास बस 7 रुपये है।
- महाराष्ट्र के मावल निर्वाचन क्षेत्र में भीम सेना के उम्मीदवार संतोष उबाले सबसे कम संपत्ति रखने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। इनके पास 83 रुपये की घोषित संपत्ति है।
- वहीं, महाराष्ट्र के शिरूर निर्वाचन क्षेत्र से एक निर्दलीय उम्मीदवार भोर विकास रोहिदास लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। इनके पास 90 रुपये हैं।
- रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र के नंदुरबार (एसटी) निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार जालमसिंग सुतुम पवार सबसे कम संपत्ति के मामले में चौथे स्थान पर हैं। महाराष्ट्र के ही बीड निर्वाचन क्षेत्र से प्रबुद्ध रिपब्लिकन पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे शेशेराव चोखोबा वीर भी इस लिस्ट में शामिल हैं। दोनों ने 500 रुपये की संपत्ति घोषित की है।

13 मई को इन राज्यों में है वोटिंग

चौथे चरण में 13 मई को जिन राज्यों में वोटिंग होनी हैं, वे इस प्रकार हैं- आंध्र प्रदेश (25 सीटें), बिहार (5 सीटें), झारखंड (4 सीटें), मध्य प्रदेश (8 सीटें), महाराष्ट्र (11 सीटें), ओडिशा ( 4 सीटें), तेलंगाना: (17 सीटें), उत्तर प्रदेश: (13 सीटें) और पश्चिम बंगाल (8 सीटें)।

चौथे चरण में जिन दिग्गज नेताओं की किस्मत का फैसला मतदाता करेंगे उनमें भाजपा के गिरिराज सिंह सहित एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी का नाम भी शामिल है। इसके अलावा अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में वाईएस शर्मिला, वाईएस अविनाश रेड्डी, पेम्मासानी चंद्रशेखर, अवधेश कुमार राय, अर्जुन मुंडा, माधवी लता, टी. जीवन रेड्डी, सारिका सिंह बघेल, राम शंकर कठेरिया जैसे नाम शामिल हैं। इसके अलावा शत्रुघ्न सिन्हा, सुरिंदरजीत सिंह अहलूवालिया, गीता कोड़ा जैसे चेहरे भी मैदान में होंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article