वॉशिंगटन: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका के सैक्रामेंटो में रविवार सुबह हिरासत में लिए जाने की खबर है। सूत्रों के मुताबिक, एफबीआई उनकी पहचान की पुष्टि करने की प्रक्रिया में जुटी है, जिसमें आवाज के नमूने या डीएनए मिलान का सहारा लिया जा सकता है।

भारतीय एजेंसियों से संपर्क में अमेरिकी अधिकारी

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, अमेरिकी एजेंसी के अधिकारियों ने इस महीने की शुरुआत में अनमोल बिश्नोई की मौजूदगी अमेरिका में होने की पुष्टि की थी। अब वे भारतीय एजेंसियों के संपर्क में हैं ताकि अनमोल के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके। इंटरपोल ने अनमोल के खिलाफ रेड नोटिस जारी कर रखा है। वह कई हाई-प्रोफाइल मामलों में आरोपी है, जिनमें एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या और अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग शामिल हैं।

सलमान खान फायरिंग मामले में नाम आया सामने

इस साल अप्रैल में अनमोल के एक कथित फेसबुक अकाउंट से सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी लेने का दावा किया गया था। इसके बाद पुलिस को एक ऑडियो रिकॉर्डिंग मिली, जिसमें अनमोल और इस घटना में शामिल एक शूटर विक्की गुप्ता के बीच बातचीत दर्ज है।

अनमोल बिश्नोई पर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल आरोपियों को हथियार और अन्य सहायता प्रदान करने का भी आरोप है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या 29 मई 2022 को हुई थी, और इससे ठीक एक महीने पहले अप्रैल में अनमोल ने फर्जी पासपोर्ट के जरिए देश छोड़ दिया था।

भारतीय एजेंसियां अब अनमोल को भारत लाने की प्रक्रिया तेज कर रही हैं। माना जा रहा है कि अमेरिका और भारत के बीच हुई बातचीत के बाद अनमोल के प्रत्यर्पण को लेकर जल्द ही औपचारिक कदम उठाए जाएंगे।

अनमोल बिश्नोई पर दर्ज हैं 18 मामले

गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई पर 18 गंभीर आपराधिक मामलों में आरोप दर्ज हैं। इन मामलों में जबरन वसूली से लेकर हत्या की साजिश तक के अपराध शामिल हैं। अनमोल का नाम दो एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) की चार्जशीट में भी दर्ज है।

अक्टूबर में, एनआईए ने अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। यह फैसला एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में उसकी कथित भूमिका सामने आने के बाद लिया गया। मुंबई पुलिस ने अनमोल के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू करने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की है और गृह मंत्रालय के जरिए विदेश मंत्रालय को पत्र भी भेजा है।

अपराध की लंबी फेहरिस्त

अनमोल, जिसे भानु के नाम से भी जाना जाता है, पंजाब के फाजिल्का का निवासी है। एनआईए की चार्जशीट के अनुसार, वह एक बड़े आपराधिक षड्यंत्र का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य आतंक फैलाना और प्रमुख सामाजिक व धार्मिक हस्तियों, फिल्मी हस्तियों, गायकों और व्यवसायियों की टारगेट किलिंग करना था।

पिछले साल एनआईए ने लॉरेंस बिश्नोई और अनमोल समेत दर्जनों लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। यह चार्जशीट उनके आपराधिक नेटवर्क और समाज में आतंक फैलाने की साजिश को उजागर करती है। भारतीय एजेंसियां अनमोल के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया को तेज कर रही हैं। माना जा रहा है कि उसकी हिरासत और पहचान की पुष्टि के बाद जल्द ही भारत लाने के प्रयास तेज होंगे।

ये भी पढ़ें: अमेरिका से लॉरेंस बिश्नोई के भाई को भारत लाने की तैयारी शुरू, कौन हैं अनमोल बिश्नोई?