नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के नए निदेशक के नाम की घोषणा कर दी है। केंद्र सरकार ने बुधवार को आईआरएस अधिकारी राहुल नवीन को ईडी के नए डायरेक्टर का जिम्मा सौंपा है।
वह इस पद पर दो साल तक बने रहेंगे। वह ईडी के नए निदेशक संजय कुमार मिश्रा का स्थान लेंगे। संजय मिश्रा का कार्यकाल बुधवार 14 अगस्त को खत्म हो गया है।
नोटिफिकेशन में केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने क्या कहा है
इस संबंध में केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय की तरफ से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। सरकार की ओर से जारी बयान में लिखा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने प्रवर्तन निदेशालय में प्रवर्तन निदेशक के रूप में आईआरएस राहुल नवीन को विशेष निदेशक के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है, जो पदभार ग्रहण करने की तारीख से दो साल की अवधि के लिए या अगले आदेशों तक, जो भी पहले हो, प्रभावी होगा।
Appointments Committee of the Cabinet has approved the appointment of IRS officer Rahul Navin, Special Director, ED, as Director of Enforcement in the Directorate of Enforcement for two years with effect from the date of assumption of charge of the post, or until further orders,… pic.twitter.com/mMPMHBuBOf
— ANI (@ANI) August 14, 2024
कौन हैं राहुल नवीन?
वह भारतीय राजस्व सेवा (आयकर) के 1993 बैच के अधिकारी हैं। राहुल नवीन ने 15 सितंबर 2023 को ईडी डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल पूरा होने पर स्पेशल डायरेक्टर का जिम्मा संभाला था।
इससे पहले वह स्पेशल डायरेक्टर के रूप में संजय मिश्रा के साथ मिलकर काम कर रहे थे। इसके अलावा राहुल नवीन वित्त मंत्री के अंडर सचिव के तौर पर रह भी काम कर चुके हैं।
30 साल तक आयकर में भी कर चुके हैं काम
राहुल नवीन ने आईआईटी कानपुर से बीटेक और एमटेक की डिग्री ली है। उन्होंने मेलबर्न में स्विनबर्न यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी से एमबीए भी किया है। वे मूल रूप से बिहार के बेतिया जिले के रहने वाले हैं। इससे पहले उन्होंने 30 साल तक आयकर विभाग में भी काम किया है।
जांच एजेंसियों के कई अहम पद संभालने का अनुभव
खास बात ये भी है कि राहुल नवीन ने इससे पहले जांच एजेंसी में ही कई अहम पदों पर कार्य किया है। उन्होंने आर्थिक अपराधों और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े कई केस की जांच में अहम जिम्मेदारी निभाई है।
राहुल नवीन की पहचान एक सख्त अधिकारी के तौर पर रही है और अलग-अलग विभागों में तैनाती के दौरान उनका ट्रैक रिकॉर्ड शानदार रहा है।
राहुल नवीन के कार्यकाल के दौरान बड़े नेताओं पर हुई है कार्रवाई
राहुल नवीन के ईडी के कार्यवाहक प्रमुख रहते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह, आबकारी नीति से संबंधित अनियमितताओं में बीआरएस नेता के कविता और कथित भूमि हड़पने के मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जैसे बड़े नेताओं पर कार्रवाई हुई है।
मनी लॉन्ड्रिंग की अलग-अलग केस में इन नेताओं की गिरफ्तारी भी हुई है। हेमंत सोरेन और संजय सिंह फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर है लेकिन अरविंद केजरीवाल और के कविता अभी भी जेल में हैं।
नेशनल हेराल्ड मामले में की है कार्रवाई
राहुल नवीन के कार्यकाल के दौरान ईडी ने कांग्रेस द्वारा संचालित नेशनल हेराल्ड अखबार मामले में भी कार्रवाई की है। इस मामले में एजेंसी ने पार्टी के खिलाफ अपनी जांच में 751 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है। बता दें कि नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी जांच के दायरे में हैं।
संदेशखली और वोडाफोन मामले में निभाया है अहम रोल
एक रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिम बंगाल के संदेशखली मामले में भी राहुल नवीन का रोल अहम रहा है। राज्य में जब संदेशखली की घटना घटी थी और उस दौरान ईडी की टीम पर हमला हुआ था तब वे वहां गए भी थे।
पश्चिम बंगाल में पहुंचे राहुल नवीन ने अपने अधिकारियों से “बिना किसी डर के काम करने” को कहा था। यही नहीं उन्होंने वोडाफोन मामले में भी अहम भूमिका निभाई थी।
समाचार एजेंसी आईएएनएस के इनपुट के साथ