केरलः बैंककर्मियों को वॉशरूम में बंद कर 15 लाख रूपये लेकर फरार हुआ युवक

केरल में एक व्यक्ति 15 लाख रूपये लेकर फरार हो गया। यह व्यक्ति पहले बैंक परिसर में घुसा और चाकू दिखाकर कर्मचारियों को वॉशरूम में बंद कर पैसे लेकर फरार हो गया।

Bank Counter

Bank Counter Photograph: (आईएएनएस)

तिरुवनंतपुरमः केरल राजमार्ग पर स्थित एक बैंक से एक व्यक्ति 15 लाख रूपये लूट कर फरार हो गया। यह व्यक्ति बैंक में घुसा और फिर चाकू दिखाकर कर्मचारियों को वाशरूम में बंद कर 15 लाख रुपये लेकर स्कूटर से फरार हो गया। 

पुलिस ने शुक्रवार को ढूंढने के लिए एक अभियान चलाया लेकिन अब तक फरार लुटेरे को पकड़ने में असफल रही है। अधिकारियों ने कहा कि वह व्यक्ति बैंक परिसर से परिचित लग रहा था। 

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना

पुलिस के मुताबिक, यह व्यक्ति सीसीटीवी फुटेज में शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे त्रिस्सूर जिले के पोट्टा स्थित फेडेरल बैंक के कार्यालय में जाते हुए दिखा। बैंक में प्रवेश के दौरान उसने बैकपैक पहन रखा था। इस दौरान बैंक के अधिकतर कर्मचारी लंच कर रहे थे। 

सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा रहा है कि वह व्यक्ति बैंक के दो स्टाफ सदस्यों को चाकू दिखाकर धमका रहा है और उन्हें वाशरूम में बंद कर रहा है। इसके बाद वह एक कुर्सी लेकर कैश काउंटर का ग्लास चैंबर तोड़ता है और कैश लेकर फरार हो जाता है। पुलिस के मुताबिक, यह पूरे घटनाक्रम में मात्र ढाई मिनट लगे। 

कार्यालय से था परिचित 

त्रिस्सूल के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के मुताबिक, " हमलावर ने हिंदी में बात की। कैश काउंटर में करीब 47 लाख रूपये थे। इसमें से वह सिर्फ 3 बंडल ले गया जिसमें 15 लाख रूपये थे। उन्होंने कहा कि उसने ऐसा व्यवहार किया जैसे वह पहले कार्यालय से परिचित हो। "

पुलिस द्वारा हमलावर की छानबीन की जा रही है। क्योंकि यह हमलावर हिंदी में बात कर रहा था ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि यह हमलावर राज्य से बाहर का है। इस घटना के बाद बीजेपी ने कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं। बीजेपी का कहना है कि यह घटना केरल पुलिस की असफलता दर्शाती हैं। 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article