कोट्टायम: केरल के कोट्टायम में एक सरकारी नर्सिंग कॉलेज से रैगिंग का एक भयावह मामला सामने आया है। मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थर्ड ईयर के पांच छात्रों ने अपने जूनियर छात्रों के साथ कई महीनों तक रैगिंग के नाम पर बर्बरता की है। वहीं, पांचों ने जूनियर छात्रों को मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया है। यह घटना कोट्टायम के सरकारी नर्सिंग कॉलेज में हुई, जहां तिरुवनंतपुरम के रहने वाले फर्स्ट ईयर के तीन छात्रों ने गांधीनगर पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई, जिसमें पिछले तीन महीने से जारी हिंसक रैगिंग के बारे में बताया।
शिकायत के बाद आरोपी छात्रों को कॉलेज से सस्पेंड कर दिया गया और एंटी रैगिंग एक्ट के तहत उनकी गिरफ्तारी की गई। जूनियर छात्रों ने पुलिस को बताया कि करीब तीन महीने से उनके साथ रैगिंग की जा रही थी, जिससे तंग आकर अब उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है। छात्रों ने शिकायत में बताया कि पिछले साल नवंबर महीने से रैगिंग शुरू हुई थी।
छात्रों को नग्न खड़े होने के लिए किया मजबूर
पुलिस ने बताया कि फर्स्ट ईयर के छात्रों को नग्न खड़े होने के लिए मजबूर किया गया। इतना ही नहीं आरोपी छात्रों ने ज्योमेट्री बॉक्स से हमला भी किया। उनकी क्रूरता यहीं नहीं रुकी, उनके शरीर पर हुए घावों पर लोशन लगाया गया, जिससे और दर्द हुआ। जब पीड़ित दर्द से चिल्लाने लगे तो उनके मुंह में जबरन लोशन ठूंस दिया गया। ये भी आरोप है कि आरोपी छात्रों ने इसका वीडियो भी बनाया और पीड़ितों को धमकी दी अगर उन्होंने रैगिंग की रिपोर्ट करने की हिम्मत की तो उनका फ्यूचर खतरे में पड़ जाएगा।
शराब खरीदने के लिए वसूलते थे पैसे
पीड़ितों ने अपनी शिकायत में यह भी दावा किया है कि रविवार को सीनियर छात्र नियमित रूप से जूनियर्स से शराब खरीदने के लिए पैसे वसूलते थे। जो लोग पैसे देने से मना करते थे, उन्हें और पीटा जाता था। इनमें से एक छात्र जो और ज्यादा सहन नहीं कर सकता था, उसने इस घटना के बारे में अपने पिता को बताया। उसके पिता ने पुलिस से शिकायत करने के लिए कहा। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने सभी पांचों आरोपी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है और अब उन्हें कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा।