केरल: अहमदाबाद विमान हादसे की पीड़िता पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर सरकारी कर्मचारी निलंबित

यह मामला तब सामने आया जब पवित्रन ने फेसबुक पर एक शोक संदेश के नीचे अशोभनीय और अपमानजनक टिप्पणी की, जिससे सोशल मीडिया पर भारी विरोध और आक्रोश फैल गया

plane crash, Ranjitha R Nairॉ

अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वाली मलयाली युवती रंजीता आर. नायर।

कासरगोड: अहमदाबाद विमान दुर्घटना में जान गंवाने वाली मलयाली युवती रंजीता आर. नायर के प्रति सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में वेल्लरिकुंड तालुक कार्यालय में कार्यरत जूनियर सुपरिंटेंडेंट ए. पवित्रन को निलंबित कर दिया गया है।

यह मामला तब सामने आया जब पवित्रन ने फेसबुक पर एक शोक संदेश के नीचे अशोभनीय और अपमानजनक टिप्पणी की, जिससे सोशल मीडिया पर भारी विरोध और आक्रोश फैल गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए राज्य के राजस्व मंत्री के. राजन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कासरगोड के जिला कलेक्टर इम्बासेकर के. को संबंधित अधिकारी को तत्काल निलंबित करने का निर्देश दिया।

मंत्री ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, "वेल्लरिकुंड तालुक के जूनियर सुपरिंटेंडेंट ए. पवित्रन को विमान दुर्घटना में मृत रंजीता आर. नायर के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के लिए निलंबित कर दिया गया है। यह अत्यंत निंदनीय कृत्य है जो किसी भी सरकारी कर्मचारी के आचरण के विपरीत है। मामला संज्ञान में आते ही तत्काल निलंबन आदेश जारी कर दिया गया।"

गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब पवित्रन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई हो। इससे पहले सितंबर 2024 में उन्होंने पूर्व मंत्री और विधायक ई. चंद्रशेखरन के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट की थी, जिस कारण उन्हें निलंबित किया गया था। उस निलंबन को महज एक माह पहले ही वापस लिया गया था।

हालांकि अब पवित्रन ने सार्वजनिक विरोध के बाद अपनी विवादास्पद टिप्पणी को डिलीट कर दिया है, लेकिन उनके खिलाफ सरकारी सेवा से स्थायी बर्खास्तगी की मांग तेज होती जा रही है।

एयर इंडिया का लंदन जा रहा बोइंड ड्रीमलाइनर विमान अमहदाबाद में गुरुवार को उड़ान भरने के कुछ ही मिनटो बाद गिर गया। इस भीषण विमान दुर्घटना में 265 लोगों की जान चली गई। एअर इंडिया के विमान AI-171 ने 242 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के साथ लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरा था। यात्रियों में 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, 7 पुर्तगाली नागरिक और एक कनाडाई नागरिक शामिल थे, जबकि दो पायलट समेत कुल 12 क्रू मेम्बर्स फ्लाइट में मौजूद थे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article