कोट्टायम: केरल के पथानामथिट्टा जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक किशोरी ने दावा किया है कि बीते चार सालों में 64 लोगों ने उसका यौन शोषण और बलात्कार किया। किशोरी दो महीने पहले 18 वर्ष की हुई। उसके संग हुए यौन शोषण एवं बलात्कार के समय वह नाबालिग थी। केरल पुलिस के अनुसार इस मामले में अब तक चार एफआईआर दर्ज किए गये हैं और पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि छठा आरोपी पहले से ही जेल में है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार पथानामथिट्टा बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राजीव एन ने बताया कि किशोरी ने पहली बार एक स्कूल काउंसलिंग सत्र में अपने साथ हुए यौन शोषण के बारे में बात की थी। इसके बाद काउंसलिंग कर रहे लोगों ने बाल कल्याण समिति से संपर्क किया और फिर मामले में पुलिस की ओर से एफआईआर दर्ज किया गया।
कोच, सहपाठी यौन शोषण में शामिल: रिपोर्ट
पीड़ित किशोरी खिलाड़ी है। उसके आरोपों के अनुसार उसके साथ पथानामथिट्टा में अलग-अलग जगहों पर यौन शोषण किया गया। इनमें स्पोर्ट्स कैम्प जैसी जगहें भी शामिल हैं। अधिकांश आरोपी कोच, लड़की के सहपाठी और स्थानीय निवासी हैं।
आरोपों के सामने आने के बाग जिले के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में पोक्सो अधिनियम और अन्य धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। पथानामथिट्टा जिला पुलिस प्रमुख जांच की निगरानी कर रहे हैं। मामले की जांच के लिए पुलिस ने एक अलग टीम बनाई है।
पिता के फोन में सेव किए थे आरोपियों के नंबर
सामने आई जानकारी के अनुसार लड़की के पास अपना मोबाइल फोन नहीं है। वह अपने पिता का मोबाइल फोन इस्तेमाल करती थी। पुलिस ने बताया कि युवती ने अपने पिता के फोन पर करीब उन 40 लोगों के नंबर सेव किए थे, जिन्होंने उसके साथ यौन शोषण किया था।
वहीं, बाल कल्याण समिति के सदस्यों ने बताया है कि वे युवती के आरोपों को सुनकर हैरान हैं। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि आरोप वास्तविक हैं, एक मनोवैज्ञानिक से उसकी काउंसलिंग कराई जा रही है। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ने कहा, ‘चूंकि हमें लगा कि यह एक बेहद असामान्य मामला है, इसलिए हमने एसपी को सूचित किया और उनसे जांच की निगरानी करने को कहा है।’