Table of Contents
नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। यमुना के पानी में जहर वाले बयान पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है। चुनाव आयोग ने केजरीवाल से सबूत मांगे हैं। दरअसल, केजरीवाल के इस बयान के बाद भाजपा ने चुनाव आयोग में शिकायत की थी।
दिल्ली जल बोर्ड ने केजरीवाल के बयान से किनारा कियाः दीक्षित
केजरीवाल के इस बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने भी शिकायत की। उन्होंने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "केजरीवाल द्वारा यह सफेद झूठ बोला गया है। दिल्ली जल बोर्ड ने केजरीवाल के बयान से किनारा किया है। चुनाव आयोग में शिकायत की है। दिल्ली के एलजी को पत्र लिखकर मैंने अनुरोध किया है कि इस मामले की जांच होनी चाहिए और इन पर एफआईआर होनी चाहिए।"
कांग्रेस नेता ने कहा, "केजरीवाल को झूठ बोलने की गंभीर आदत है। उन्हें लगता है कि जितना वह झूठ बोलेंगे उतना वोट पाएंगे।"
शीश महल का जिक्र कर राहुल गांधी ने केजरीवाल पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने एक चुनावी सभा के दौरान शीशमहल का जिक्र किया। इस पर कांग्रेसी नेता ने कहा, "हमारी लड़ाई भाजपा और आम आदमी पार्टी दोनों से है। लेकिन, जिनकी सरकार है हम तो उन पर हमला करेंगे। सरकार भाजपा की दिल्ली में नहीं है। सरकार आम आदमी पार्टी की है तो सवाल तो उन पर उठाएंगे। भाजपा की एमसीडी में सरकार थी। हम लोगों ने सवाल उठाए तो दिल्ली की जनता ने भाजपा को एमसीडी से बाहर कर दिया। भाजपा को लोग पहले ही अस्वीकार कर चुके हैं अब दिल्ली की जनता भी यह मान चुकी है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली की सत्ता नहीं चला सकती है।"
कांग्रेस नेता ने कहा, "दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस मजबूत स्थिति में है और हम लोग सरकार बनाएंगे।"
महाकुंभ में हुई भगदड़ पर कांग्रेस नेता ने कहा, "यह दुखद घटना है। मैं प्रशासन से चाहूंगा कि वह इस मामले को देखें। हम लोगों को बताया गया था कि महाकुंभ में व्यवस्था बहुत अच्छी है। लेकिन, चूक हुई होगी। इस घटना में जो हताहत हुए हैं उनके लिए मैं अपनी और कांग्रेस पार्टी की ओर से संवेदना प्रकट करता हूं।"
(यह खबर समाचार एजेंसी आईएएनएस फीड द्वारा प्रकाशित है।)