नई दिल्ली: कांग्रेस ने बुधवार को आम आदमी पार्टी (AAP) पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए, जिसमें दिल्ली सरकार पर स्वास्थ्य क्षेत्र में 382 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया गया है।
दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय माकन और दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कैग (CAG) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा, “रिपोर्ट के 240 से अधिक पन्नों में दिल्ली सरकार के सार्वजनिक स्वास्थ्य ढांचे के प्रदर्शन की गहराई से समीक्षा की गई है।”
माकन ने कहा कि 14 कैग रिपोर्टों को विधान सभा में पेश किया जाना था, लेकिन मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल के बीच टकराव और भ्रष्टाचार छिपाने की कोशिश के कारण इन रिपोर्टों को सार्वजनिक नहीं किया गया।
उन्होंने बताया, “कैग रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 10 वर्षों में दिल्ली में केवल तीन अस्पताल बनाए गए। इनमें से एक विस्तार परियोजना है, जो कांग्रेस के शासनकाल में शुरू हुई थी।”
वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने यह भी आरोप लगाया कि इंदिरा गांधी अस्पताल के निर्माण में 314 करोड़ रुपये, बुराड़ी अस्पताल के निर्माण में 41 करोड़ रुपये, और मौलाना आजाद अस्पताल के निर्माण में 26 करोड़ रुपये बर्बाद किए गए।
माकन ने दावा किया कि 2007-2015 के बीच दिल्ली सरकार द्वारा 15 प्लॉट अधिग्रहित किए गए, लेकिन उन पर कोई काम नहीं हुआ।
उन्होंने यह भी कहा, “2016-17 से 2021-22 के बीच बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए मिले 2,623 करोड़ रुपये खर्च नहीं किए गए और बाद में लैप्स हो गए।”
वरिष्ठ नेता ने आरोप लगाया कि कोविड महामारी के दौरान केंद्र सरकार से मिले 635 करोड़ रुपये में से मुख्यमंत्री केजरीवाल 360 करोड़ रुपये खर्च नहीं कर सके, जबकि उस समय दिल्ली के लोग ऑक्सीजन और बेड के लिए संघर्ष कर रहे थे।
उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली के सार्वजनिक स्वास्थ्य क्षेत्र में कर्मचारियों की भारी कमी है, जिसमें 21 प्रतिशत नर्सिंग स्टाफ की कमी, 19 श्रेणियों में 30 प्रतिशत पैरामेडिकल स्टाफ की कमी और विशेषज्ञ डॉक्टरों में भी 30 प्रतिशत की कमी है।