दिल्लीः जनता का निर्णय सिर माथे पर, हार के बाद बोले केजरीवाल

दिल्ली में बीजेपी की जीत के बाद आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की पहली प्रतिक्रिया आई है। केजरीवाल ने एक वीडियो संदेश जारी कर भारतीय जनता पार्टी को जीत की बधाई दी है।

Arvind Kejriwal, delhi assembly elelction

हार के बाद आई अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी ने बहुमत का आंकड़ा पार करते हुए एक शानदार बढ़त बना रखी है, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) जीत की हैट्रिक बनाने से पिछड़ती जा रही है।

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रुझानों और नतीजों के बीच एक वीडियो संदेश जारी किया है, जिसमें उन्होंने दिल्ली की जनता का आभार व्यक्त करते हुए हार स्वीकार की। 

केजरीवाल ने जारी किया वीडियो संदेश

अरविंद केजरीवाल ने वीडियो संदेश में कहा, "आज दिल्ली के चुनाव के नतीजे आए हैं और जनता का जो भी निर्णय है, उसे हम पूरी विनम्रता के साथ स्वीकार करते हैं। जनता का निर्णय सिर माथे पर। मैं भारतीय जनता पार्टी को इस जीत के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं और मैं उम्मीद करता हूं कि जिस उम्मीद और आशा के साथ लोगों ने उन्हें बहुमत दिया है, वह उन सभी उम्मीदों और आशाओं पर पूरा उतरेंगे।"

उन्होंने आगे कहा, "हमने पिछले दस साल में दिल्ली की जनता से जो मौका प्राप्त किया, उसमें हमने शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, बिजली जैसे क्षेत्रों में कई अहम काम किए। साथ ही दिल्ली के इन्फ्रास्ट्रक्चर में भी सुधार की कोशिश की। अब जो जनता ने हमें निर्णय दिया है, हम न केवल एक सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे, बल्कि हम समाज सेवा के क्षेत्र में भी हमेशा काम करते रहेंगे।"

केजरीवाल ने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी राजनीति में सत्ता के लिए नहीं आई थी, बल्कि उनका मकसद जनता की सेवा करना था। हम राजनीति को एक जरिया मानते हैं, जिसके जरिए जनता के सुख-दुख में काम आ सकें। हम आगे भी इसी तरह से जनता की सेवा करते रहेंगे।

पूर्व सीएम ने आप कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा, "मैं आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं। उन्होंने इस चुनाव में शानदार मेहनत की, बहुत कुछ सहा और पूरी ताकत से चुनाव लड़ा। उनके समर्पण और मेहनत के लिए मैं उन्हें दिल से बधाई देता हूं।"

(यह खबर आईएएनएस समाचार एजेंसी की फीड द्वारा प्रकाशित है। इसका शीर्षक बोले भारत न्यूज डेस्क द्वारा दिया गया है।)ians

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article