केदारनाथ में शनिवार एक बड़ा हादसा टल गया। यहां श्रद्धालुओं को ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर उस वक्त बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गया जब उसमें अचानक तकनीकी खराबी आ गई। पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए हेलीकॉप्टर की पाटा के पास सड़क पर आपात लैंडिंग कर दी। इस हादसे में हेलिकॉप्टर सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं, जबकि पायलट को मामूली चोटें आई हैं।
हालांकि आपात लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर का पिछला हिस्सा (टेल सेक्शन) एक कार पर गिर गया, जिससे वाहन को नुकसान पहुंचा। हालांकि, कोई बड़ा जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए उत्तराखंड पुलिस के एडीजी (कानून-व्यवस्था) डॉ. वी. मुरुगेशन ने कहा कि तकनीकी खराबी के चलते एक निजी हेलीकॉप्टर ने गुप्तकाशी में आपात लैंडिंग की है। हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।”
गुप्तकाशी चारधाम यात्रा मार्ग का प्रमुख पड़ाव है, जहां इन दिनों बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग के चलते कुछ समय के लिए क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, लेकिन जल्द ही स्थिति नियंत्रित कर ली गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और विमानन सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में तकनीकी गड़बड़ी की बात सामने आई है, जिसके कारण पायलट ने स्थिति को भांपते हुए सतर्कता से हेलीकॉप्टर को नीचे उतार दिया। फिलहाल, हेलीकॉप्टर में सवार यात्रियों की संख्या और ऑपरेटर कंपनी के नाम की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
घटना के बाद प्रशासन और विमानन विभाग ने क्षेत्र में चल रही अन्य हेलीकॉप्टर सेवाओं की सुरक्षा जांच के निर्देश दिए हैं, ताकि चारधाम यात्रा के दौरान किसी तरह की सेवा बाधित न हो और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।