भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते और मौजूदा लोकसभा चुनाव में कर्नाटक के हासन सीट से उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना के कथित रूप से कई आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
एचटी के अनुसार, प्रज्वल रेवन्ना पर आरोप है कि उन्होंने कई महिलाओं के साथ यौन शोषण किया है। हालांकि घटना के सामने आने के बाद रविवार को प्रज्वल रेवन्ना के तरफ से कथित रूप से एक शिकायत भी की गई है, जिसमें यह दावा किया गया है कि आपत्तिजनक वीडियो से छेड़छाड़ की गई है।
मामले में बोलते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा है कि प्रज्वल रेवन्ना के कथित वीडियो वायरल होने के बाद सरकार ने एसआईटी का गठन किया है।
उधर, कई मीडिया संस्थानों ने यह दावा किया है कि वीडियो के सामने आने के बाद और एसआईटी जांच के बीच, प्रज्वल रेवन्ना विदेश चले गए हैं। बता दें कि कर्नाटक में जेडीएस के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही भाजपा ने खुद को इस विवाद से अलग कर लिया है।
क्या है पूरा मामला
2024 लोकसभा चुनाव के लिए हासन सीट पर 26 अप्रैल को मतदान हुआ था। एचटी के अनुसार, मतदान से दो दिन पहले यह घटना सामने आई थी जब कथित रूप से प्रज्वल रेवन्ना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे थे।
मतदान से एक दिन पहले यानी 25 अप्रैल को महिला आयोग की अध्यक्ष ने कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया से इस मामले में एसआईटी के गठन की गुहार की थी।
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रज्वल के चाचा एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि वे और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा महिलाओं का बहुत सम्मान करते हैं और जब कभी भी वे उनके पास आती थी तो वे उनकी समस्या का समाधान करते थे।
उन्होंने यह भी कहा है कि मामले की जांच चल रही है और अगर प्रज्वल भारत छोड़ चुका है तो एसआईटी उसे वापस लाएगी।
मामले में कांग्रेस ने क्या कहा है
इस पूरे मामले में ट्वीट करते हुए कांग्रेस ने लिखा है कि “एचडी देवगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना के हजारों अश्लील वीडियो सामने आए हैं। अश्लील वीडियो से भरी हुई पेनड्राइव से पता चला है कि सांसद और NDA उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना ने हजारों महिलाओं का यौन उत्पीड़न कर उनके आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड किए। यह घटना बेहद हैरान करने वाली है और सभ्य समाज के लिए धब्बा है। अब महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने वाले सांसद और NDA उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना के मामले की जांच SIT करेगी।”
पार्टी ने आगे कहा, “सबसे चौकाने वाली बात ये कि- BJP को इस यौन उत्पीड़न और अश्लील वीडियो की जानकारी पहले से थी, लेकिन सत्ता के लालच में डूब चुकी BJP ने आंखें बंदकर महिलाओं की इज्जत को तार-तार करने वाले बलात्कारी को टिकट दे दिया। आज एक बार फिर महिला सम्मान का ढोंग करने वाले नरेंद्र मोदी और BJP की सच्चाई देश के सामने आ चुकी है। यही BJP का असली ‘चाल, चरित्र और चेहरा’ है।”
ये आरोप लगाए गए हैं
मिंट के अनुसार, प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ कर्नाटक के होलेनरासीपुर पुलिस स्टेशन में कई मामले दर्ज किए गए हैं। उस पर आईपीसी की धारा 354ए, 354डी, 506 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मामले में गठित एसआईटी टीम का नेतृत्व आईपीएस अधिकारी विजय कुमार सिंह कर रहे हैं।
कौन हैं प्रज्वल रेवन्ना
कर्नाटक की हासन सीट से प्रज्वल रेवन्ना मौजूदा सांसद हैं और उन्होंने इस बार भी इसी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा है। उनके पिता एचडी रेवन्ना हासन के होलेनारसीपुर निर्वाचन क्षेत्र से मौजूदा विधायक भी हैं।
33 साल के प्रज्वल ने साल 2019 में पहली बार हासन सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था और वे जीत गए थे। इससे पहले 2004 से 2019 तक इस सीट से एचडी देवगौड़ा सांसद थे। ऐसे में इस घटना ने सात मई को कर्नाटक में होने वाले दूसरे चरण के चुनाव से पहले एक नया विवाद पैदा कर दिया है।