लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर देश की सुरक्षा में समर्पित अग्निवीरों के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार रिटायर होने वाले अग्निवीरों को राज्य पुलिस बल में 20 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करेगी। यह फैसला न सिर्फ युवाओं को प्रोत्साहन देगा, बल्कि सेना से सेवा निवृत्त होने वाले जवानों के भविष्य को भी सुरक्षित करेगा।
मुख्यमंत्री योगी ने सुझाव दिया कि हर जिले में युद्ध स्मारक बनाए जाएं, ताकि वीर सैनिकों के बलिदान की स्मृतियां अक्षुण्ण रहें और आने वाली पीढ़ी को उनसे प्रेरणा मिले। साथ ही उन्होंने सैनिकों के सम्मान में सामूहिक आयोजनों की भी वकालत की, जिससे राष्ट्रभक्ति की भावना और अधिक मजबूत हो सके।
योगी ने अपने संबोधन में कहा, "हमारी सरकार सैनिकों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता का भाव रखती है। अग्निवीरों ने देश की सेवा में जो योगदान दिया है, उसे सम्मान देने के लिए हमने यह निर्णय लिया है कि सेवानिवृत्त अग्निवीरों को यूपी पुलिस में 20 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा।"
गौरतलब है कि इसी साल जून के महीने में यूपी कैबिनेट ने अग्निवीरों को यूपी पुलिस और पीएसी में भर्ती के दौरान 20 प्रतिशत आरक्षण और आयु सीमा में विशेष छूट दिए जाने का प्रस्ताव पास किया था। जिसके तहत उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी, पीएसी, आरक्षी घुडसवार और फायरमैन की सीधी भर्ती में पूर्व अग्रिवीरों को (4 साल की सेवा के पश्चात) 20 प्रतिशत पदों को आरक्षित रखते हुए क्षैतिज आरक्षण प्रदान किए जाएंगे। भूतपूर्व सैनिक की तरह अग्निवीर के रूप में की गई सेवा अवधि को घटाते हुए अधिकतम आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
कारगिल विजय दिवस पर ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र
सीएम योगी ने ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए भारतीय सेना की वीरता को सलाम किया। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने महज 22 मिनट में पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दुश्मन को करारा जवाब दिया।
मुख्यमंत्री ने 1965 और 1971 के युद्धों में बलिदान देने वाले सैनिकों की याद भी दिलाई। उन्होंने कहा, "उन वीरों की गाथाएं आज भी हमें प्रेरित करती हैं। हमें अपने आसपास उन सैनिकों को याद करना चाहिए जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।"
जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "कारगिल विजय दिवस केवल एक सैन्य विजय का प्रतीक नहीं है, यह भारत माता की रक्षा में जुटे हर सैनिक के साहस, बलिदान और संकल्प का उत्सव है। आज पूरा देश अपने वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए एकजुट है।"
सीएम योगी ने कारगिल युद्ध की पृष्ठभूमि को याद करते हुए कहा, "यह युद्ध पाकिस्तान की साजिश का परिणाम था। मई 1999 में स्थानीय चरवाहों ने पहाड़ों पर घुसपैठ देखी थी और सेना को इसकी जानकारी दी। चेतावनी के बावजूद जब पाकिस्तानी घुसपैठिए नहीं रुके, तो तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने ‘ऑपरेशन विजय’ शुरू किया और 26 जुलाई को भारत ने कारगिल पर ऐतिहासिक विजय प्राप्त की।"
समाचार एजेंसी आईएएनएस इनपुट के साथ