कन्नौज बस हादसे में 8 लोगों की मौत पर राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने जताया दुख, मुआवजे की घोषणा

यूपी के कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए।

एडिट
kannauj-general,Kannauj Accident Reason, Kannauj Accident, Kannauj Accident Photos, Kannauj News, UP News ,

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के कन्नौज में हुए बस हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। इसके साथ हादसे में जान गंवाने वालों मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने का ऐलान भी किया गया है। पीएम मोदी ने हादसे में जान गंवाने वाले मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया पर कहा, "उत्तर प्रदेश के कन्नौज में हुई एक सड़क दुर्घटना में अनेक लोगों की मृत्यु के समाचार से मुझे गहरा दुख पहुंचा है। सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहन संवेदनाएं। मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।"

पीएम मोदी के कार्यालय ने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शुक्रवार को पोस्ट किया, ''उत्तर प्रदेश के कन्नौज में बस दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं। इस हादसे में जान गंवाने वाले परिजनों के साथ मेरी गहरी संवेदना है। मैं घायल के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता में लगा हुआ है। प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा करता हूं।''

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर संज्ञान लिया

इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कन्नौज में हुए सड़क हादसे पर संज्ञान लिया। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की। साथ ही घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की। मुख्यमंत्री योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी कन्नौज सड़क हादसे पर दुख जताते हुए लिखा, ''लखनऊ में आगरा एक्सप्रेस-वे पर डबल डेकर बस के डिवाइडर से टकराने से हुए सड़क हादसे में कई लोगों के हताहत होने की अत्यंत दु:खद सूचना प्राप्त हुई है। ईश्वर से प्रार्थना है कि हादसे में घायलों को जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें और दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।''

यूपी के कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए।

यह आईएएनएस समाचार एजेंसी की फीड द्वारा प्रकाशित है। इसका शीर्षक बोले भारत न्यूज डेस्क द्वारा दिया गया है।)

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article