ज्योति मल्होत्रा (बाएं), दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के निष्कासित अधिकारी दानिश (दाएं) के साथ Photograph: (X)
Jyoti Malhotra Youtuber Pakistan Videos: हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पिछले हफ्ते पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की सहायता करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद से ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसमें पाकिस्तान की ज्योति की यात्रा से लेकर दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में आयोजित समारोह में हिस्सा लेने और पाक अधिकारियों से मिलने के यूट्यूब वीडियो शामिल है।
ज्योति पिछले कुछ महीने में दो बार पाकिस्तान गई थी। ऐसी भी रिपोर्ट सामने आई है कि पहलगाम आतंकी हमले के करीब दो महीने पहले भी ज्योति पाकिस्तान गई थी। साथ ही इससे पहले वह पहलगाम भी गई थी।
Jyoti Malhotra Pakistan Videos: पाकिस्तान में ज्योति मल्होत्रा
ज्योति की यात्राओं के कई वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। एक क्लिप में ज्योति मल्होत्रा लाहौर के एक रेस्टोरेंट में कुछ लोगों के एक ग्रुप के साथ खाना खाते हुए दिखाई दे रही हैं। हालाँकि वह इसमें वे आम बातचीत में व्यस्त दिख रही हैं। वीडियो से भी जाहिर नहीं होता कि वे लोग ज्योति के दोस्त थे या पहले से परिचित है।
ज्योति एक अन्य वायरल वीडियो में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी और पंजाब प्रांत की वर्तमान मुख्यमंत्री मरियम नवाज शरीफ के साथ नजर आ रही हैं। एक यूट्यूबर की पाकिस्तान के नेताओं से ऐसे संबंध को लेकर सवाल और गहरा गए हैं।
हरियाणा के हिसार की ज्योति मल्होत्रा ने पहली बार 2023 में पाकिस्तान का दौरा किया था। ज्योति की दूसरी यात्रा करीब दो महीने पहले हुई थी। उस यात्रा के दौरान ज्योति ने कई ब्लॉग और रील बनाए थे। ज्योति ने इन सभी वीडियो में लाहौर के अनारकली बाजार, कटास राज मंदिर और पाकिस्तान की कुछ अन्य जगहों को दिखाया था।
ज्योति ने अपने YouTube चैनल ‘Travel With JO’ पर 'इंडियन गर्ल इन पाकिस्तान', इंडियन गर्ल एक्सप्लोरिंग लाहौर और इंडियन गर्ल एट कटास राज टेंपल जैसी टाइटल के साथ कई वीडियो पोस्ट किए हैं। अपनी एक पोस्ट में ज्योति 'इश्क लाहौर' लिख भारत और पाकिस्तान की संस्कृति और खानपान की बातें सहित इनकी तुलना करती नजर आती हैं।
भारत में जांचकर्ता अब ज्योति की यात्राओं के पीछे के इरादे को समझने के लिए उनके सोशल मीडिया पोस्ट और इससे जुड़ी अन्य चीजों को खंगाल रहे हैं। ज्योति पर पाकिस्तान की अच्छी छवि पेश करने सहित पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारियों के साथ जरूरत से ज्यादा संपर्क रखने और संदिग्ध सूचनाएं पहुंचाने जैसे आरोप हैं।
दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में दानिश के साथ ज्योति मल्होत्रा
ज्योति मल्होत्रा अपने एक वीडियो में नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में भी एक समारोह में नजर आती हैं। यूट्यूब पर उनके द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में ज्योति के साथ पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी दानिश सहित कुछ अन्य अधिकारी भी नजर आते हैं। दानिश उर्फ एहसान-उर-रहीम को हाल में पहलगाम हमले के बाद भारत ने 'अवांछित व्यक्ति' घोषित किया था।