हिसारः यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को जासूसी मामले में पूछताछ के लिए चार दिनों की पुलिस कस्टडी में भेजा गया है। हरियाणा की ज्योति के तार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अधिकारियों से जुड़े होने को लेकर यह कदम उठाया गया है। यूट्यूबर पर आरोप हैं कि उसने पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों के साथ भारत के राष्ट्रीय हित से जुड़ी संवेदनशील जानकारी साझा की है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, हिसार की जिला अदालत ने ज्योति की गिरफ्तारी के बाद पुलिस कस्टडी को लेकर नोटिस जारी किया है। हालांकि, इस मामले में हिसार के पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बुधवार को कहा था कि पुलिस को ज्योति के खिलाफ अभी कोई सबूत नहीं मिले हैं जिससे यह पता चल सके कि ज्योति ने पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों के साथ संवेदनशील जानकारी साझा की हो।
खंगाले जा रहे हैं बैंक अकाउंट
इस मामले में ज्योति से कई केंद्रीय एजेंसियां पूछताछ कर चुकी हैं। अधिकारी उसके बैंक डिटेल्स खंगाल रहे हैं और इसके साथ ही उसके द्वारा डिजिटल बातचीत को लेकर भी जांच जारी है। हालांकि, अभी तक किसी भी तरह की कोई पुख्ता सबूत या जानकारी हासिल नहीं हो सकी है।
हालांकि ज्योति के पास से जो डायरी बरामद हुई है, उसके कुछ हिस्से ऑनलाइन प्रसारित किए जा रहे हैं। इन मैसेज में भारत और पाकिस्तान के बीच कटुता कम करने और शांति बहाली की बातें लिखी है। इससे यह मामला और भी जटिल हो गया है।
सोशल मीडिया की अफवाहों को अधिकारियों ने किया खारिज
ज्योति को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं कि वह कथित तौर पर इस्लाम धर्म कबूल करने वाली थी। इसके अलावा यह भी कि वह पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी से शादी करना चाहती है। अधिकारियों ने इन सभी दावों को खारिज किया है। इसकी जाचं अभी जारी है और केंद्रीय एजेंसियां भी पूछताछ और पड़ताल कर रही हैं।
ज्योति मल्होत्रा एक ट्रैवल व्लॉगर है जो यूट्यूब पर 'ट्रैवल विद जो' नाम से चैनल चलाती है। इस पर तीन लाख 77 हजार सब्सक्राइबर्स हैं। वहीं, इंस्टाग्राम पर भी ज्योति के एक लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं।
ज्योति ने पाकिस्तान, चीन, बांग्लादेश समेत कई अन्य देशों की यात्राएं की हैं।