झारखंडः लिचिंग में मारा गया माओवादी गुट का लीडर, ग्रामीणोंं ने की थी पिटाई

झारखंड के लातेहार में ग्रामीणों और माओवादियों के बीच हुई झड़प में समूह के प्रमुख की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इसके साथ ही दो घायल भी हुए हैं जिनका इलाज जारी है।

एडिट
maoist leader killed in lynching, jharkhand, jsmm

झारखंड में झड़प के दौरान मारा गया माओवादी समूह का प्रमुख, फोटो- आईएनएस (प्रतीकात्मक)

लातेहारः झारखंड के लातेहार जिले में माओवादी समूह जेएसएमएम के प्रमुख की ग्रामीणों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके साथ ही समूह के दो अन्य सदस्य भी गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस से मंगलवार सुबह इसकी जानकारी दी है।

पुलिस के मुताबिक, यह घटना चंदवा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले बारी गांव में हुई।

डेक्कन हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया स्थानीय लोगों और झारखंड संघर्ष मुक्ति मोर्चा के सदस्यों के बीच जबरन वसूली को लेकर यह घटना हुई। माओवादी समूह के लोगों ने भट्ठा मालिक से रंगदारी की मांग को लेकर वहां काम करने वाले मजदूरों की पिटाई शुरू कर दी।

शुरू कर दी फायरिंग

उन्होंने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की। इसके बाद वे लोग वहां से एक मोटरसाइकिल लेकर भागने लगे। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हुई।

लातेहार जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुमार गौरव के अनुसार, "इस समूह के सात लोग ईंट भट्टे पर जबरन वसूली के लिए  गए जिसके बाद झड़प हो गई। जेएसएमएम के सुप्रीमो किशोर उर्फ अभय नायक और दो अन्य सदस्यों की पिटाई की गई जबकि चार लोग मौके से फरार हो गए।"

इस झड़प के दौरान हुई मारपीट में जेएसएमएम का प्रमुख मारा गया और उसके साथ आए दो अन्य लोग भी घायल हो गए।

अधिकारी के मुताबिक, नायक ने चंदवा अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया जबकि दो अन्य घायल लोगों का उपचार चल रहा है। उनके अनुसार, उस पर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज थे और इस सिलसिले में जेल भी जा चुका था। वहीं, गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article