झारखंड: धनबाद में अवैध कोयला खनन के दौरान हादसा, चाल धंसने से 10 से ज्यादा की मौत की आशंका

ग्रामीणों का कहना है कि अवैध खनन के कारण पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। बहरहाल, हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य की स्थिति अभी तक स्पष्ट नहीं है।

jharkhand ramgarh coal mine wall collapsed several workers dead incident occured while illegal mining

झारखंड में अवैध खनन के दौरान हुआ हादसा, फाइल फोटो Photograph: (आईएएनएस)

धनबाद: झारखंड के धनबाद जिले में बाघमारा प्रखंड के केसरगढ़ इलाके में अवैध कोयला खनन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। बीसीसीएल ब्लॉक 2 के शिव मंदिर के पास मंगलवार देर रात चाल धंसने से 10 से अधिक मजदूरों के दबने की आशंका है। 

सूत्रों के मुताबिक, इस हादसे में 10 से ज्यादा लोगों की खबर है, लेकिन प्रशासन की ओर से अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

सामाजिक कार्यकर्ता सरयू रॉय ने इस हादसे के बारे में एक्स पोस्ट में लिखा, "बाघमारा, धनबाद के जमुनिया नामक स्थान पर अवैध खनन की चाल धंसने से मंगलवार को 9 मजदूरों की मौत हो गई।" उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, "अवैध खनन माफिया मृतकों के शव को ठिकाने लगाने में लगे हैं। इसकी सूचना मैंने धनबाद एसएसपी को दे दी है। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार चुनचुन नामक खनन माफिया प्रभावशाली संरक्षण में अवैध खनन करा रहा था।"

परिजनों को रास्ते में ही रोके जाने के आरोप

हादसे की खबर फैलते ही केसरगढ़ और आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया। मृतकों और दबे हुए मजदूरों के परिजन और स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर दौड़े, लेकिन आरोप है कि कोयला माफिया से जुड़े सिंडिकेट के लोगों ने उन्हें रास्ते में ही रोक दिया। इससे गुस्साए ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। लोग प्रशासन और माफिया की मिलीभगत का आरोप लगा रहे हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि अवैध खनन के कारण पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इस बार के हादसे ने एक बार फिर सिस्टम की नाकामी को उजागर कर दिया है। हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य की स्थिति अभी तक स्पष्ट नहीं है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की ओर से तुरंत कार्रवाई नहीं की गई, जिसके कारण मजदूरों को बचाने का मौका कम हो रहा है। ग्रामीणों ने मांग की है कि बचाव कार्य को तेज किया जाए और हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई हो।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article