JEE Main Result 2025 declared Photograph: (Agency)
JEE Main Result 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए)ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा यानी जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा के रिजल्ट्स मंगलवार को जारी कर दिया है। जो भी स्टूडेंट इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वो जेईई मेन की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस बार परीक्षा में 14 स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जिन्होंने 100 पर्सेटाइल हासिल किए हैं। जेईई मेन में राजस्थान के रहने आयुष सिंघल, कर्नाटक के कुशाग्र गुप्ता, दिल्ली के दक्ष का नाम शामिल हैं। इन 14 छात्रों में से पांच राजस्थान से हैं।
एनटीए की ओर से रिजल्ट लिंक जारी होने के बाद अब टॉपर्स लिस्ट जारी कर दी गई है। सेशन 1 परीक्षा में कुल 14 स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है। इन छात्रों में से ज्यादातर राजस्थान राज्य से हैं। बता दें कि टॉप करने वाले छात्रों में दो थर्ड जेंडर के छात्र भी हैं। सभी 14 स्टूडेंट्स की लिस्ट आप यहां से देख सकते हैं-
आयुष सिंघल (राजस्थान)
कुशाग्र गुप्ता (कर्नाटक)
दक्ष (दिल्ली एनसीटी)
हर्ष झा (दिल्ली एनसीटी)
रित गुप्ता (राजस्थान)
श्रेयस लोहिया (उत्तर प्रदेश)
सक्षम जिंदल (राजस्थान)
सौरव (उत्तर प्रदेश)
विशाद जैन (महाराष्ट्र)
अर्णव सिंह (राजस्थान)
शिवेन विकास तोषनीवाल (गुजरात)
साई मनोग्ना गुथिकोंडा (आंध्र प्रदेश)
एस एम प्रकाश बेहरा (राजस्थान)
बानी ब्रता माजी (तेलंगाना)
एनटीए ने 10 फरवरी 2025 को फाइनल आंसर-की जारी की थी। वहीं फाइनल आंसर-की जारी होने के एक दिन बाद अब रिजल्ट भी जारी हो गया है। रिजल्ट जारी होने के साथ ही छात्र जेईई मेन 2025 का स्कोरकार्ड भी इसकी आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि जेईई मेन जनवरी सेशन 1 की परीक्षाएं 22, 23, 24, 28, 29 और 30 जनवरी को हुई थीं। इसमें बीई/बीटेक (पेपर 1) और बीआर्क/बीप्लानिंग (पेपर 2) के लिए 13 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए थे। परीक्षा में शामिल हुए जो उम्मीदवार न्यूनतम कट-ऑफ पर्संटाइल हासिल करेंगे, वह BE/BTech में प्रवेश के लिए योग्य होंगे। वहीं जेईई मेन 2025 में सफल रहने वाले टॉप 2.5 लाख उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड परीक्षा में बैठ सकते हैं।
कैसे चेक करें रिजल्ट
1. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा।
2.होमपेज पर JEE Main 2025 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
3.वहां पर आपको लॉगिन पेज दिखाई देगा।
4.अपना JEE Main एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड/जन्म तिथि डालना होगा।
5.इसके बाद रिजल्ट देखने के लिए "सबमिट" बटन पर क्लिक करें।
6.भविष्य के काम के लिए अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और प्रिंट करवाकर रख लें।