Photograph: (X/ANI)
नई दिल्लीः यहां के जनपथ रोड पर स्थित कॉमन सेंट्रल सेक्रेटेरिएट (CCS) भवन की तीसरी मंजिल पर शनिवार सुबह अचानक आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) के मुताबिक, आग की सूचना सुबह 11:13 बजे मिली, जिसके बाद तुरंत दमकल की 15 गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया।
दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि "जनपथ रोड स्थित सीसीएस बिल्डिंग में आग लगी। मौके पर 13 से अधिक दमकल गाड़ियां पहुंच चुकी हैं और आग बुझाने का अभियान जारी है।" बाद में अधिकारियों ने पुष्टि की कि कुल 15 दमकल वाहन मौके पर भेजे गए थे और दोपहर 12:20 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पूरे भवन की जांच की जा रही है। अभी तक किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
खबर अपडेट की जा रही है...