पटना: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर बिहार लोक सेवा आयोग की 70 वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कराने सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर पटना के गांधी मैदान में बापू की प्रतिमा के समीप आमरण अनशन पर बैठे हैं।
इसी बीच, वहां तैनात वैनिटी वैन को लेकर प्रशांत किशोर विवादों में घिर गए हैं। विपक्षी दलों के नेताओं का आरोप है कि प्रशांत किशोर फाइव स्टार अनशन कर रहे हैं।
इस मुद्दे पर बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने प्रशांत किशोर पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि उन्होंने प्रशांत पर तंज कसते हुए कहा है कि ‘वैनिटी वैन में एक्टर बैठते हैं।’
यही नहीं बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू ने प्रशांत किशोर पर छात्रों को बरगलाने के आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने किशोर से छात्रों का भविष्य खराब न करने की अपील करते हुए बड़े कार्यों में भाग लेने की नसीहत दी। विवाद को बढ़ता देख प्रशांत किशोर ने वैनिटी वैन वाले मुद्दे पर सफाई दी है।
वैनिटी वैन वाले मुद्दे पर प्रशांत किशोर ने क्या कहा है
प्रशांत किशोर ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा, “आरोप लग रहा है कि इस वैन में बाथरूम जाते हैं। दूसरे लोग घर जाते हैं, वे अनशन पर नहीं हैं। मैं अनशन पर हूं। किसी ने कहा कि दो करोड़ रुपए का वैनिटी वैन है, किसी ने कहा 25 लाख रुपए रेंट है। जो लोग यह कह रहे हैं, उनसे आग्रह है कि वह वैन ले जाएं और 25 लाख रुपए दे जाएं। बाथरूम करने का कोई जगह भी भेज दें, जहां मैं जा सकूं।”
जन सुराज के संस्थापक ने आरोप लगाने वालों को मूर्ख बताते हुए कहा कि वैन की कीमत 25 लाख रुपए है और कह रहे हैं कि 25 लाख रुपए रेंट लग रहा है।
राहुल-तेजस्वी छात्र आंदोलन को करें लीड, हम पीछे चलेंगे-प्रशांत किशोर
बीपीएससी छात्रों के आंदोलन को लेकर प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा है , “राहुल गांधी, तेजस्वी यादव यहां पर आएं और आंदोलन को लीड करें, हम उनके पीछे चलने के लिए तैयार हैं।”
न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि हमें उनके पीछे चलने में कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन घर से तो निकलना पड़ेगा। राहुल गांधी आएं। लेकिन वो तो नए साल की छुट्टी मनाने के लिए विदेश में हैं।
प्रशांत ने आगे कहा कि पिछली बार वह बिहार तब आए थे जब उन्हें वोट की जरूरत थी। अब अगली बार फिर तब आएंगे, जब वोट की जरूरत होगी। अगर तेजस्वी यादव नेतृत्व करना चाहते हैं तो उन्हें बंगले से निकलकर यहां आना होगा। सिर्फ ट्वीट करने से काम नहीं चलेगा।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह छात्रों के हित के लिए आमरण अनशन पर बैठे हैं, जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलता, अनशन जारी रहेगा।
उधर जन सुराज के प्रवक्ता विवेक कुमार ने वैनिटी वैन के विवाद पर सफाई दी है और कहा कि वैनिटी वैन अनशन में बैठे लोगों के वॉशरूम के लिए है। विपक्ष की ओछी राजनीति छात्रों के असल मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश है। मुद्दा वैनिटी का नहीं, छात्रों के पेपर लीक का है। सरकार बच्चों को लाठी से पिटवा रही है और विपक्ष के ‘राजकुमार’ कड़ाके की ठंड में घर पर आराम कर रहे हैं।
कुमार ने तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार और भाजपा के बड़े नेताओं को खुली चुनौती देते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो एक रात इस कड़ाके की सर्दी में गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के नीचे बिताकर दिखा दें। प्रशांत किशोर 24 घंटे मीडिया के कैमरे के सामने बैठे हैं। विपक्षी नेताओं को छात्रों के मुद्दों से कोई मतलब नहीं है, इसलिए इस तरह के अनावश्यक मुद्दों को उठा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: चीन में HMPV के प्रकोप को लेकर भारत सतर्क, तेलंगाना सरकार ने जारी किए दिशा निर्देश, केरल ने बढ़ाई निगरानी
प्रशांत किशोर के वैनिटी वैन वाले विवाद पर तेजस्वी यादव ने क्या कहा है
तेजस्वी यादव ने शनिवार को इशारों ही इशारों में छात्रों के आंदोलन में शामिल होने वाले नेताओं पर जोरदार निशाना साधा। उन्होंने कहा कि छात्रों के आंदोलन का राजनीतिकरण कर दिया गया। इस आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया गया।
यादव ने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के आमरण अनशन के स्थान पर वैनिटी वैन के इस्तेमाल को लेकर कहा कि वैनिटी वैन में तो अभिनेता और अभिनेत्रियां बैठती हैं। उन्हें डायरेक्टर और प्रोड्यूसर बैठाते हैं।
(समाचार एजेंसी आईएएनएस के इनपुट के साथ)