जम्मू-कश्मीरः सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया आतंकवादी, सेना ने नाम दिया 'ऑपरेशन अखाल'

ऑपरेशन अखाल के दौरान भारतीय सेना ने एक आतंकवादी को मार गिराया है। बीते एक हफ्ते में सेना द्वारा यह तीसरा ऑपरेशन चलाया गया है। इससे पहले 28 जुलाई को ऑपरेशन महादेव के दौरान तीन पाकिस्तानी आतंकी मारे गए थे।

jammu kashmir security forces killed one terrorists during operation akhal

जम्मू-कश्मीर में मारा गया आतंकी Photograph: (आईएएनएस)

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया। भारतीय सेना ने इसकी जानकारी 2 अगस्त (शनिवार) सुबह दी। भारतीय सेना ने इसे 'ऑपरेशन अखाल' नाम दिया है। क्षेत्र में यह अभियान अभी भी जारी है।

भारतीय सेना की चिनार कोर ने इस संबंध में सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा "रात भर रुक-रुक कर और तेज गोलीबारी जारी रही। सतर्क सैनिकों ने सटीक गोलीबारी से जवाब दिया और संपर्क बनाए रखते हुए गोलीबारी कड़ी कर दी।"

इसमें आगे कहा गया कि "सुरक्षाबलों द्वारा अब तक एक आतंकी को मार गिराया है।"

'ऑपरेशन अखाल'  

ऑपरेशन अखाल बीते सात दिनों में हुई तीसरी बड़ी मुठभेड़ है। इससे पहले 30 जुलाई (बुधवार) को ऑपरेशन शिवशक्ति के तहत मार गिराया गया था। यह ऑपरेशन जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एलओसी (LoC) के पास हुआ था। आतंकियों द्वारा घुसपैठ की कोशिश के दौरान यह मुठभेड़ हुई थी। यह मुठभेड़ 29 जुलाई को कलसियां-गुलपुर क्षेत्र में मंगलवार को शुरू हुई थी। 

28 जुलाई को जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के बाहरी इलाके में जंगलों के बीच एक मुठभेड़ में तीन पाकिस्तानी आतंकी मारे गए थे। इस ऑपरेशन का नाम 'ऑपरेशन महादेव' दिया गया था। इस मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों का हाथ 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में शामिल था।

पहलगाम हमले के पीछे का मास्टरमाइंड

मारे गए आतंकियों में से एक की पहचान सुलेमान के रूप में हुई थी। सुलेमान पहलगाम हमले के पीछे का मास्टरमाइंड था जबकि अन्य दो की पहचान अफगान और जिब्रान के रूप में हुई थी। 

पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया था जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी। इनमें से अधिकतर पर्यटक थे। इसके जवाब में भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया था। इस ऑपरेशन के दौरान सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत क्षेत्र (पीओके) के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article