जम्मू-कश्मीरः पुलिस ने तीन आतंकवादियों की 28 लाख की संपत्ति जब्त की

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुंछ जिले से तीन आतंकवादियों की 28 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की है। तीनों आतंकी पीओके फरार हो गए थे। जब्ती करने गई टीम में पुलिस के साथ राजस्व विभाग के अधिकारी भी शामिल थे।

J & K Police  seized property worth 28 lakh rupees

पुलिस ने पुंछ में तीन आतंकियों की 28 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की Photograph: (आईएएनएस)

पुंछः जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में सक्रिय तीन आंतकवादियों की चार संपत्तियां जब्त की हैं। ये पीओके से आतंकी साजिशों को अंजाम देते थे। पुलिस के मुताबिक, तीनों पीओके भाग गए। पुलिस ने कहा कि तीनों आतंकवाद को फैलाने की कोशिशों में जुटे थे।

इसके साथ-साथ जम्मू-कश्मीर की शांति व्यवस्था में भी बाधा उत्पन्न करने की फिराक में थे और लगातार अलग-अलग हिस्सों में सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश में जुटे थे। 

28 लाख की संपत्ति की जब्त

पुलिस ने जिन आतंकियों की संपत्तियों को जब्त किया है। उनके नाम नजब दीन, मोहम्मद लतीफ और मोहम्मद बशीर हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, 14.8 कनाल भूमि जब्त की गई है। इस संपत्ति की कीमत 28 लाख रुपये है। 

मीडिया रिपोर्ट्स  के मुताबिक, 2022 में पुंछ के पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई थी। इस मामले में अदालत ने संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया था। अदालत के आदेश के अनुपालन में पुलिस द्वारा यह कदम उठाया गया है। 

पुलिस के साथ शामिल थे राजस्व अधिकारी

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, संपत्ति जब्त करने गई टीम में पुलिस के साथ राजस्व के भी अधिकारी शामिल थे। 

इससे पहले 28 फरवरी को रामबन जिले के गूल इलाके से हिजबुल मुजाहिद्दीन के पांच आतंकियों की संपत्ति जब्त की गई थी। 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article